कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) जल्द ही शुरू होने जा रहा है ‘वूट’ VOOT ओटीटी “OTT” पर और फिर कलर्स पे आएगा।
कयास लगाया जा रहा है कि इस बार का सीजन एकदम धमाकेदार होगा, और इस बार का शो एक्शन ड्रामा इमोशंस मेलोड्रामा से भरपूर होगा |

ओटीटी “OTT” पर इसे होस्ट करने वाले हैं करण जोहर, जबकि टीवी पर बिग बॉस 15 (Big boss 15) को सलमान खान ही होस्ट करेंगे वह भी अपने अंदाज में।
और आपको बता दूं कि इस बार और टीवी पर बिग बॉस 15 (Big Boss 15) 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। और इसमें सिर्फ और सिर्फ कॉमनर्स ही होंगे सेलिब्रिटी नहीं होंगे ओटीटी OTT पर।
ओटीपी का मेन कांसेप्ट यही है कि वहां जो कॉमनर्स होंगे उन्हें ऑडियंस के वोट के आधार पर बिग बॉस 15 के रियल घर में एंट्री मिलेगा। तो 8 अगस्त से ऑडियंस ओटीपी पर देख सकते हैं छोटा बिग बॉस 15 में बिग बॉस 15 को कलर्स टीवी पर आएगा जिसे होस्ट करेंगे सलमान खान।
बिग बॉस 15 में ट्विस्ट ।
बता दूं कि इस बार बिग बॉस 15 टीवी पर आने से पहले 6 हफ्ते के लिए ओटीटी पर दिखाया जाएगा और कयास लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 15 (Big Boss 15) 6 महीने तक चलेगा 3 महीने के बदले और तो और इस बार में मेकर्स (Makers) काफी ट्विस्ट और टर्न डाले हैं, इस शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए।
कॉमनस को दिए जाएंगे पावर्स
कयास लगाया जा रहा है कि इस बार कॉमनर्स को कुछ पावर्स दिए जाएंगे जिसके जरिए वह अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को चुन सकेंगे और यह भी पावर्स होगा कि वह किसे घर से बेघर करना चाहते हैं और किसे से घर में रखना चाहते हैं। कुल मिलाकर इस बार का सीजन एकदम धमाकेदार होगा।
इस सीजन में सेलिब्रिटी कपल्स को भी शामिल करने का प्लान मेकर्स (Makers) बना रहे हैं।
Also Read : जुल्म ! कहानी सुधा और की मंजुला (Sad story in Hindi)