कलर्स टीवी ( Colours TV) के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) जिसका फैंस को बड़े ही बेसब्री से इंतजार है। इस बार इस शो में सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स भी नजर आएंगे, इस शो की टीआरपी (TRP) हमेशा सबसे ज्यादा होती है और तो और इस शो की खास बात यह है कि इस शो को हर कोई बड़ी ही दिलचस्पी से देखता है।
इस साल भी इस शो को सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करेंगे टीवी पर लेकिन ओटीटी (OTT) पर इसे करण जोहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे हर साल की तरह इस साल भी सीजन एकदम धमाकेदार होने वाला है और तो और इस बार दर्शकों को बहुत सारा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है।
बिग बॉस सीजन के खिलाड़ियों के नाम हुए फाइनल।
(Big Boss 15) के कंटेस्टेंट का लिस्ट सामने आ चुका है जिसमें मेकर्स ने ओटीटी (OTT) के लिए वरुण सूद (Varun Sood), नेहा मारदा (Neha Marda), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), पार्थ समथान (Parth Samthaan), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) रिया चक्रवर्ती (Reya Chakraborty) का नाम फाइनल किया है।
और तो और इन सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स भी नजर आएंगे। इनके अलावा सेलिब्रिटी कपल्स को भी शामिल किया जाएगा।
बिग बॉस (Big Boss 15) के लिए अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) से भी कांटेक्ट किए हैं, इस बात को खुद अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) खुद कन्फर्म किए हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
रिपोर्टर की मानें तो मेकर्स ने इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारों को एप्रोच कर चुके हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीवी (TV) इंडस्ट्री के कौन-कौन सितारे (Big Boss) में धमाल मचाने वाले है।
(Big Boss 15) 6 महीने तक चलेगा 3 महीने के बजाय और ओटीटी (OTT) पर 4 से 5 हफ्ते तक चलेगा।
कयास लगाया जा रहा है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) बिग बॉस 15 का ऑफर एक्सेप्ट कर ली है इसके अलावा सना मकबूल (Sana Makbul) भी बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट कर चुकी है बताया जा रहा है कि सना काफी समय से बिग बॉस का हिस्सा बनना चाहती थी। इस बार का शो काफी हटके होने वाला है इस बार बिग बॉस के घर में हर तरह के सदस्य देखने को मिलेंगे

इस बार के शो की सबसे खास बात और सबसे बड़ा ट्विस्ट है जनता फैक्टर यानी कि आम आदमी। इस बार कॉमनर्स को कुछ “अनकॉमन पावर” यह जाएंगे जिसके जरिए वह अपने मनपसंद कंटेस्टेंट को चुन सकेंगे।
Also Read – बिग बॉस ओटीटी “OTT”: शो स्टार्ट होने से पहले ही मिला कॉमनर्स को पावर।