बिग बॉस 15

टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जो बहुत जल्द शुरू होने वाला है और फैंस बहुत ही बेसब्री से बिग बॉस 15 का इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन बिग बॉस 15 से पहले खतरों के खिलाड़ी शुरू होगा और खतरों के खिलाड़ी 17 जुलाई से शुरू होने वाला है। और इस शो के खत्म होते ही बिग बॉस 15 शुरू हो जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में ही सो शुरू हो जाएगा।

इसलिए मैं कर सेलिब्रिटी से आप रोज कर रहे हैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए। और हर साल की तरह इस साल भी मेकर्स फिर से जेनिफर विंगेट को मनाने में लगे हैं बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए रिपोर्टर की मानें तो जेनिफर को शो के लिए भारी-भरकम फीस भी ऑफर की गई है। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी जेनिफर नहीं मानी और साफ-साफ बिग बॉस का हिस्सा बनने से मना कर दी। वह कहती है कि वह कभी भी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेगी।

मीडिया रिपोर्टर की मानें तो मेकर्स टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को एप्रोच कर चुके हैं अब तक।  अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार टीवी इंडस्ट्री के कौन-कौन से सितारे धमाल मचाने आएंगे। वूट पर  सितारों के साथ-साथ कॉमर्स का भी ऑडिशन शुरू हो चुका है। और तो और बिग बॉस 15 में सिर्फ वही लोग जा सकते हैं जिसका उम्र 18 साल से ज्यादा है।

Also Read – बेकाबू अभिनेत्री प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) क्या होगी का Big Boss 15 हिस्सा

By Richa Raj

I am a young and ambitious girl who is always interested in learning new things. And also a hardworking, determined and keen communicator seeking a challenging career with a progressive organization that provides an opportunity to capitalize my technical skills & abilities in the field of Video Editing, social media and Public Relations.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *