कलर्स टीवी के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस 15 में आए दिन कुछ ना कुछ मसालेदार या इंटरेस्टिंग, कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलता ही रहता है। वहीं आजकल बिग बॉस 15 के घर में लोगों को तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की दोस्ती वाला प्यार काफी पसंद आ रहा है।
पिछले एपिसोड में करण ने एक्सेप्ट किया कि वह तेजस्वी को काफी पसंद करते हैं। कहीं ना कहीं उसे तेजस्वी से प्यार होने लगा है। वहीं तेजा भी करण के लिए कुछ ना कुछ करने में लगी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेजा करण से कहती नजर आएगी कि जब भी वह करण को नहीं देखती उसे अच्छा नहीं लगता।
बिगड़ी तेजस्वी का तबीयत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। और यह वीडियो कैप्टंसी टास्क का है। जहां दिखाया गया है कि टास्क करने के दौरान तेजस्वी की तबीयत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है। वहीं कुंद्रा तेजस्वी को गोद में उठाए और उसका ख्याल रखते हुए नजर आए।
ईशान-मायशा ब्रेकअप।
ईशान और मायशा के बीच मतभेद शुरू हो गया है और अब यह प्यार कहीं ना कहीं टूटता हुआ नजर आ रहा है।जबसे ईशान को राजीव ने सलाह दिया है कि तुम बकरा बन गया है। पहले मायशा, प्रतीक के पास गई थी जब वह नहीं मिला तब वो ईसान के पास आ गई। यह सब सुनकर ईशानथोड़ा टूट सा गया है। इस वजह से उन दोनों का रिश्ते में काफी असर देकने को मिला है।
टूट गया समिता का विश्वास।
पहले जय बहुत बार Samita को विशाल के बारे में समझाते नजर आए थे।उस वक्त Samita ने Jai की कोई भी बात पर यकीन नहीं किया। लेकिन जब राजीव घर के अंदर आए और उन्होंने जब शमिता को विशाल के बारे में बताया कि कैसे विशाल गेम में आगे बढ़ने के लिए शमिता का यूज कर रहे हैं तब जाकर समिता को यकीन हुआ।
Also Read – सेमीफाइनल में झारखंड की एंट्री, पंजाब की टीम को 6-2 से हराकर झारखंड ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश