BIG BOSS : कलर्स टीवी ( Colors tv) के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो बिग बॉस 15 (Big Boss 15 ) खत्म हो चुका है वहीं दर्शकों को अब इंतजार है बिग बॉस 16 (Big Boss 16) का और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (big Boss ott season 2) का।
बिग बॉस 16 (Big Boss 16) कब शुरू होगा। बिग बॉस ओटीटी कब आएगा? बिग बॉस ओटीटी 2 (bigg Boss ott season 2) को कौन होस्ट करेंगे? क्या सलमान खान बिग बॉस 16 होस्ट करेंगे?
Big Boss ott
बिग बॉस ओटीटी (bigg Boss ott ) का पहला सीजन सुपर हिट रहा था तो मेकर्स पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (bigg Boss ott season 2) को और भी धमाकेदार बनाने का।
वहीं मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 2 (bigg Boss ott season 2) के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिए, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस को Ott का थीम क्या होगा कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे।
इस शो के होस्ट कौन होंगे क्या फिर से करण जौहर ही इस शो को होस्ट करेंगे?
Big Boss ott season 2 contestants list 2022
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) के सोहर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का नाम सामने आ रहा है बिग बॉस ओटीटी (bigg Boss ott) के लिए।
शायद शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बिग बॉस ओटीटी में इसलिए आ रहे हैं ताकि वह अपना फैन फॉलोइंग बना सके फिर वह बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश करें। वैसे दीपिका कक्कड़ का फैन फॉलोइंग तो वैसे ही बहुत ज्यादा है, जिसका फायदा शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) उठाने वाले हैं।
दूसरा नाम स्प्लिट्सविला 10 (splitsvilla 10) के विनर बशीर अली का नाम सामने आया है।
तीसरा नाम है करण टैकर (Karan Tacker) फिलहाल करण टैकर (Karan Tacker) कोई भी काम नहीं कर रहे हैं इसलिए मेकर्स (Makers) ने करण टैकर को इस शो के लिए अप्रोच किया है।

वही मेकर्स ने हर बार की तरह इस बार भी शिविन नारंग (Shivin Narang), मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat), निया शर्मा, सनाया ईरानी से Approach किया है अब देखना है कि क्या इस बार मेकर्स इन एक्टर और एक्ट्रेस को लाने में कामयाब हो पाते हैं।

Also Read – All of us are Dead: Ending Explained