नवमी के पावन तिथि को,
मां सिद्धिदात्री आईं।
ये हैं नौवीं देवी ,
हर सिद्धियां लाईं।
ओम जय सिद्धि दात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
शास्त्रीय विधि-विधान से ,
जो नर है पूजता।
सिद्धियां सभी पा जाता,
कुछ ना अदम्य रहता।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धि दात्री माता।
तू ब्रह्मांड की विजयी,
जग की निर्माता ।
तेरे गुण की महिमा ,
वेद पुराण गाता।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
देवाधिदेव ने पूजा ,
अष्ट सिद्धियां पाए,
इनकी महिमा अनंत है,
अर्धनारीश्वर कहलाए।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
चार भुजाओं वाली,
सिंह वाहन साजे ।
कमल- पुष्प तेरा आसन ,
दाएं में भी विराजे ।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता
भक्तों को तू तारे,
हर दुख संताप हरे।
तेरी भक्ति जो करता,
मोक्ष को प्राप्त करे।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
तेरी ज्योति से ज्योतित,
सकल धरा अंबे।
मुझे भी ज्योतिष कर दे,
तू मां जगदंबे ।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
सकल विश्व की पालक,
दुष्ट संहारक तू ।
तू है पालनहारी,
जग नतमस्तक होता।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
अधम है तुझसे से डरते,
सज्जन अरज करे ।
तेरी शरण जो आए ,
हर व्यवधान टरे ।
ओम जय सिद्धिदात्री माता माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
तेरे गुण की महिमा,
पार नहीं पाऊं।
मैं मूर्ख हूं माता ,
गुण कैसे गाऊं।
ओम जय सिद्धिदात्री माता,
मैया जय सिद्धिदात्री माता।
साधना शाही, वाराणसी
Also Read – आठवां दिन: महागौरी
Image Reaference – https://www.abplive.com/lifestyle/religion/chaitra-navratri-2021maa-siddhidatri-is-worshiped-on-day-of-navami-know-puja-vidhi-and-maa-siddhidatri-aarti-mantra-1903828