वर्ष में कभी जन्मदिन
तो कभी सालगिरह
कभी होली
तो कभी दिवाली
कुछ ना कुछ
मनता ही रहता है
कभी छोटा
तो कभी बड़ा
कभी सस्ता
तो कभी महंगा
तोहफा मिलता ही रहता है लेकिन
दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा होता है
हमारा जीवन साथी
यदि वो हमें समझने वाला मिल गया
तो जीवन धन्य हो जाता है
और यदि नहीं
तो जीवन धिक्कृत हो जाता है।
लेकिन जब सोचो
कि यह हमें समझने वाला
जीवनसाथी मिलता कैसे है?
तो अंतरात्मा से सिर्फ़ एक ही आवाज़ आती है
बड़ी किस्मत से मिलता है
और किस्मत वालों को मिलता है
पैसा -रूपया, धन- वैभव
सब कुछ मिल जाता है
लेकिन एक सच्चा जीवन साथी
बड़े मुश्किल से मिलता है
और यदि एक सच्चा जीवन साथी मिल गया
तो समझ लो
दुनिया में सब कुछ मिल गया
हम दुनिया के सबसे धनी आदमी हो गए
उसके जीवन का कोई कोना खाली नहीं रहता
उसका जीवन हमेशा मधुमास रहता है
और चेहरे पर सदा उल्लास रहता है
साधना शाही, वाराणसी
Also Read – साहस ही बदले तकदीर