तेज प्रताप यादव हाल ही में दिल्ली से वापस लौटे हैं। जिसके बाद आज तेज प्रताप आरजेडी कार्यालय गए। बता दें राजद में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव के बीच बीते दिनों से बयानबाजी का दौर चल रहा था। आज तेज प्रताप ने आरजेडी कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओँ से मुलाकात की और पार्टी के बारे में जाना। राजद कार्यालय में उस वक्त प्रदेस अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद थे। लेकिन जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि इस दौरान छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने RJD कार्यालय पहुंचकर तेज प्रताप से मुलाकात की। एक ही कार्यालय में रहते हुए दोनों के मुलाकात नहीं होने के बात पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे अपना भतीजा समझ जगदानंद सिंह को मेरे चैंबर में आकर मुझसे मिलना चाहिए था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर हमला करते हुए कहा कि संगठन में कौन नाराज होता है, कौन खुश होता है, इससे मुझे मतलब नहीं है। मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए काम करता हूं।इससे साफ होता है कि तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह में वॉर जारी है।
आकाश यादव को लेकर तेज प्रताप का बयान
पूर्व छात्र राजद के अध्यक्ष आकाशयादव को लेकर तेज प्रताप अब भी नाराज नजर आएं। तेज्सवी यादव ने कहा कि अगर किसी को पार्टी में बेइज्जत किया जाएगा फिए कोई भी पार्टी छोड़कर जाएगा। इसके साथ ही तेज प्रताप ने आकाश .दव के लोजपा में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी।
मीडिया पर झल्लाते नजर आएं जगदानंद सिंह
एक ही ऑफिस में रहते हुए जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव से मुलाकात नहीं की। इस मामले में जब उनसे सवाल पूछा गया तो वो मीडिया के सवालों पर झल्लाते नजर आएं। इससे साफ नजर आता है कि अबतक तेज प्रताप यादव और RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह में वॉर जारी है। इस मामले में ये देखना दिलचस्प होगा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किस तरह इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक करते हैं।
Also Read – कोमेडियन कपिल शर्मा ने तेजप्रताप यादव को अपने शो पर आमंत्रित किया है, बिहार में चर्चा का विषय