शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) मुंबई (Mumbai) के आर्थर जेल में बंद है | और आज यानी 26 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट (High Court) में जमानत याचिका को लेकर सुनवाई हुई और यह सुनवाई बुधवार यानी 27 अक्टूबर को भी जारी रहेगी।
Aryan Khan Drugs Case Updates :
- किंग खान (King Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का केस पूर्व जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी लड़ रहे हैं।
- वही आर्यन खान के गिरफ्तारी पर मुकुल ने सवाल खड़े कर दिए हैं और तो और NCB ने आर्यन के बेल को लेकर काफी विरोध किए हैं।
- 27 अक्टूबर यानी बुधवार को दोपहर 2:30 बजे हाईकोर्ट में Aryan की जमानत पर होगी सुनवाई।
- एनसीबी (NCB) द्वारा गिरफ्तार हुए ड्रग्स केस के दो आरोपियों को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है आरोपी अमित शाह और मनीष राजगढ़िया को जमानत दे दी गई है।
- आर्यन का पक्ष रखते हुए मुकुल बोले Aryan का गिरफ्तारी बेबुनियाद है आर्यन के पास से कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं किया गया है और तो और आर्यन ने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया था। और अब तक आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है वहीं आर्यन के दोस्त अरबाज के जूते से 6 ग्राम की ड्रग्स बरामद की गई पर इससे आर्यन का कोई भी लेना देना नहीं है।
- Aryan के वकील मिस्टर रोहतगी का कहना है कि बिना किसी सबूत के आर्यन खान को पिछले 20 दिनों से जेल में रखा गया है।
- मुकुल रोहतगी का कहना है कि आर्यन का केस कुछ खास नहीं है लेकिन शाहरुख खान के नेम और fame
की वजह से इस केस को बड़ा बना दिया गया है और इसलिए इसमें मीडिया का फोकस बना हुआ है।
ऐसी भी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यासमीन ट्विटर पर ट्वीट की है और लिखी है नवाब मलिक आखिर कौन होता है जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला।
उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें हर रोज से मारने की धमकी दी जाती है और यह भी लिखी है कि हमें भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए।
25 crore की मांग
- Aryan Khan ड्रग्स केस में एक और ट्विस्ट आ गया है खबर है कि स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल का कहना है कि गोसावी ने किंग खान King Khan के बेटे को छोड़ने के लिए ₹25 crore की मांग किए थे। प्रभाकर के मुताबिक किरण ने यह मांग समीर वानखेडे की ओर से किए थे।
- सेल का दावा है कि मांग 25 करोड़ की थी पर मामला सेटल 18 करोड़ में हुआ और तो और आठ करोड़ समीर वानखेडे के पास जाता और बाकी का दूसरों में बांटने वाला था।
Also Read – BIG BOSS 15:टास्क के दौरान बिगड़ी तेजस्वी की तबीयत।