पिता वह छांव होता है जिसके नीचे सारा परिवार खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करता है और ऐसे ही पिता के जज्बे को सलाम करने के लिए आज पूरा विश्व फादर्स डे मना रहा है।
वही इस खास मौके पर फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता से जुड़ी खास यादों को साझा किया है।
इस खास मौके पर हिना खान अपने पिता को याद कर भावुक हो गई। हिना ने इस खास मौके पर अपने पिता के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है आपको गए 2 महीने पूरे हो चुके हैं। हमने आज से 7 महीने पहले यह तस्वीरें क्लिक करवाई थी मैं आपको उस वक्त यह तस्वीरें नहीं दिखाई क्योंकि मैं यह तस्वीरें खास दिन पर शेयर करना चाहती थी।
मैं कभी नहीं सोची थी कि यह तस्वीरों को मैं आज के दिन शेयर करूंगी आपको यह तस्वीरें देखनी चाहिए थी डैड क्यों??.. मिस यू, हैप्पी फादर्स डे डैडी मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।

https://www.instagram.com/p/CQULcKnLBFK/?utm_medium=copy_link
करिश्मा कपूर अपने पापा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखी है-“किसी के लिए जिसने मेरा हाथ थाम रखा है मेरे पापा” हैप्पी फादर्स डे।।।

https://www.instagram.com/p/CQVhvJpLz3x/?utm_medium=copy_link
रूबीना दिलाईक भी अपने पापा के साथ पोस्ट शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CQVgRH6Jur5/?utm_medium=copy_link
नेहा कक्कर भी अपने पिता के साथ फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखी है- “पापा आप जैसा कोई नहीं है। हैप्पी फादर्स डे आपको और दुनिया के सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।”

https://www.instagram.com/p/CQVQqnVj-aL/?utm_medium=copy_link
करीना कपूर ने पिता रणधीर कपूर और पति सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘सुपरहीरो।’

https://www.instagram.com/p/CQVQqnVj-aL/?utm_medium=copy_link
एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वो पिता चंकी पांडे की गोद में हैं। उन्होंने अपने पापा को कूलेस्ट डैड बताई और हैप्पी फादर्स डे विश कि…

https://www.instagram.com/p/CQVQqnVj-aL/?utm_medium=copy_link
Happy Father’s Day