
Colours Tv के most popular Reality Show Big Boss की तैयारी मेकर्स शुरू चुके हैं और दर्शक काफी बेताब है Big Boss के contestant के बारे में जानने के लिए इस बार Big Boss के घर में कौन-कौन सितारे आने वाले हैं और इस बार क्या नया होने वाला है !
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सेलिब्रिटी के साथ-साथ Commaners भी साथ नजर आने वाले हैं और तो और कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस तीन महीने नहीं बल्कि छः महीने चल सकता है । और इसके होस्ट कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के चहेते खान सलमान खान ही होंगे
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुका हैं। जिसमें बिग बॉस मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती से संपर्क साधा है, सुशांत के सुसाइड के बाद रिया काफी चर्चा में रही है ।
वहीं ” तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” की दयाबेन यानी दिशा वकानी को भी एप्रोच किया गया है। लेकिन अभी तक उनके तरफ से कोई ज़वाब नहीं आया है ।
वहीं यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस सीजन में रिया चक्रवर्ती और अंकित लोखंडे एक साथ दिखाई दे सकती है।लेकिन अभी तक इसकी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
और कयास लगाया जा रहा है कि शायद इस बार सीजन में दिशा वकानी, रिया और अंकिता के अलावा सुरभि चांदना, नेहा मर्दा , अदा खान , तेजस्वी प्रकाश, जेनिफर विंगेट जैसे सेलिब्रिटी शामिल होंगे ।