राज्य में आए दिन चोरी की घटना सामने आती रहती है। प्रशासन हर घटना के बाद मामले की जांच में जुट जाती है लेकिन उनके खिलाफ ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे ऐसी घटना को रोका जाए।
ताजा मामला समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र का है जहां आज सुबह एक गल्ला व्यवसायी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के मुताबिक तीन चोरों ने चोरी के नियत से सुबह 3 बजे घर के दरवाजा पर दस्तक दी। काफी देर होने के बाद जब गेट नहीं खुला तो चोर पिछे के दरवाजे से घर के अंदर घुस गए। सभी के पास धारदार हथियार थे। चोरों ने पैसे की मांग की और पैसा नहीं मिलने पर व्यवसायी पर हमला किया। इस घटनाक्रम में व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया है। जिसके बाद चोर घर में रखे गल्ले को लेकर फरार हो गए। बता दें गल्ले में 45 हजार रुपए रखे हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है। जिसके बाद हर बार की तरह जल्दी कार्रवाई के बाद चोरों तक पहुंचने की बात कही गई है। राज्य में चोरी की घटनाएं आजकल आम बात जैसी हो गई है। चोरी होती है… पुलिस आती है… आश्वासन देती है…लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
Also Read – अपराधियों के निशाने पर आई पुलिस