भारतीय पत्रकार ( फोटोग्राफर ) दानिश की हत्या अफगानिस्तान में हत्या | जामिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन (MASS COMMUNICATION) के पुर्व छात्र थे सिद्दीकी। दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी एनसीटीई के पुर्व डायरेक्टर और जामिया के पुर्व प्रोफेसर थे।
शुक्रवार को दानिश सिद्दीकी की हत्या की जानकारी अफ़ग़ानिस्तान (AFGHANISTAN) के राजदूत फरीद ममुंडजे ने दी। पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित दानिश सिद्दीकी अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के साथ एक रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई।
जामिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन (MASS COMMUNICATION) के पुर्व छात्र थे सिद्दीकी। दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी एनसीटीई के पुर्व डायरेक्टर और जामिया के पुर्व प्रोफेसर थे।
दानिश का जन्म 1980 में हुआ था । उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ 2007 में जामिया के रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की।
दानिश सिद्दीकी आतंकवादियों के निशाने पर थे उनके पास अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के वाहनों के उड़ाए जाने ग्राफिक्स और रिपोर्ट मौजूद था। एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए सिद्दीकी ने वहां के सुरक्षा दस्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान को कवर कर रहे थे ।
पुर्व में भी पत्रकार दानिश गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो चुके थे,उनका उपचार चल ही रहा था मिली जानकारी के मुताबिक तभी उनकर तालिबानी आतंकियों ने फिर से हमला कर दिया, उस वक्त दानिश एक दुकानदार से बात कर रहे थे। और उस हमले उनकी मौत हो गई ।
रोहिंग्या मामले को कवरेज करने के लिए दानिश सिद्दीकी को पुज्तजर पुरस्कार से नवाजा गया था। अपने शुरुआती पत्रकारिता दौर में वो टीवी जर्नलिस्ट थे बाद में फोटो जर्नलिस्ट बन गए ।
भारत के वरिष्ठ लोगों ने एवं नेताओं ने उनके हत्या कर शौक प्रकट किया है सुचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ” दानिश अपने पिछे शानदार काम छोड़ गए “
• भारतीय पत्रकार की हत्या
• तालिबानी का कारनाम
• अफ़ग़ान में हिंसा
जामिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन (MASS COMMUNICATION) के पुर्व छात्र थे सिद्दीकी। दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी एनसीटीई के पुर्व डायरेक्टर और जामिया के पुर्व प्रोफेसर थे।
दानिश का जन्म 1980 में हुआ था । उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ 2007 में जामिया के रिसर्च सेंटर से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की।
दानिश सिद्दीकी आतंकवादियों के निशाने पर थे उनके पास अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के वाहनों के उड़ाए जाने ग्राफिक्स और रिपोर्ट मौजूद था। एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए सिद्दीकी ने वहां के सुरक्षा दस्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान को कवर कर रहे थे ।
Also Read – https://newsfasto.com/creativafasto/%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a5%9c/