विधानसभा (पटना) : नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे मानसून सत्र से वाक आउट का ऐलान कर दिया है, दरसअल ये मामला विधायकों के साथ हुए मारपीट का है।
मंगलवार को बिहार विधानसभा में राजद नेता तेजस्वी ने इस मामले पर बहस के लिए प्रस्ताव रखा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया ।
लंच से पहले एवं बाद भी राजद-कांग्रेस और वामपंथी विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का वाक आउट करते हुए बाहर आकर हंगामा करने लगे ।
उसके बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, हम चाहते हैं की विधायकों की पिटाई मामले पर सदन में चर्चा हो, लेकिन हमने जो प्रस्ताव दिया उसे अस्वीकार कर दिया गया । राजद नेता ने कहा सरकार और नीतीश कुमार इसपर बहस करने से पिछे हट रहा है, हम चाहते इस पर चर्चा कर साफ़ हो जाना चाहिए गलती किसकी थी ।
नेता विरोधी दल ने विधानसभा अध्यक्ष पर सरकार की कठपुतली बन कर काम करने का आरोप भी लगा दिया, उन्होंने कहा सरकार के इशारों पर अध्यक्ष ने सदस्यों के पिटाई के मामले पर बहस नहीं होने दिया, तेजस्वी ने आगे कहा की इस सदन का मतलब क्या है, जहां रोजगार, महंगाई, दवाई और पढ़ाई जैसे मुद्दों पर चर्चा ना हो ।
तेजस्वी ने कहा कि अगर सदन में चर्चा होती है तो हम जाएंगे या फिर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी तो उसमें शामिल होंगे, सदन में जाने का क्या अर्थ जिसे कुछ लोगों ने जागीर बना रखा है, महागठबंधन सभी दलों ने फैसला किया है कोई भी सदस्य मानसून सत्र में हिस्सा नहीं लेगा,
जब उनसे सवाल किया गया की विधायकों के सदन में नहीं जाने से बिहार की जनता का नुक़सान नहीं होगा, जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा जब सदन में जनता के हित में हम सवाल नहीं उठा पाएंगे तो कार्यवाही में हिस्सा शामिल होने या ना होने से क्या हो जाएगा। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या की गई है, सरकार ने विधानसभा स्पीकर को कठपुतली बना कर रख दिया है
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर अफसरों के मन बढ़ाने का भी आरोप लगाते हुए कहा हमारे विधायक विधानसभा जरूर आएंगे लेकिन सदन के कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे ।
- बिहार विधानसभा में हंगामा
- मानसून सत्र से विपक्ष ने किया किनारा
- सदस्यों की पिटाई का है मामला
Also Read – विधानसभा(Vidhan Sabha) मानसून सत्र के पहले दिन तेजस्वी यादव को फटकार
Reference – बड़ी खबर : तेजस्वी का एलान.. मानसून सत्र की बैठकों में शामिल नहीं होगा विपक्ष, विधायकों की पिटाई का मामला