
दिल्ली अनलॉक 4 में अब बॉर को खोलने की भी इजाजत मिल गई है। सोमवार से बॉर 50 प्रतिसत ग्राहको के साथ खुलेगी। उसके साथ समयसीमा भी तय की गई है जिसमें दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक ही बार खोलने की अनुमति मिली है।
दिल्ली में अनलॉक 4 में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. बता दें इससे पहले सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही इन्हें खोलने की अनुमति मिली थी।
अब बच्चे पार्क जाकर खेल सकेंगे क्योकि दिल्ली सरकार ने पब्लिक पार्क और गार्डन को भी खोलने की अनुमति दे दी है। 21 जून यानि कि सोमवार से पार्क, गार्डन, क्लब और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत दे दी गई है।