इन दिनों विवेक अग्निहोत्री अपने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म की तारीफ से आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियां भी कर रही है और तो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ के पुल बांधे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और डायरेक्टर, एक्टर और मेकर्स की जमकर तारीफ के पुल बांधे। और इस फिल्म को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए।
वही अनुपम खेर ने पीएम मोदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कहां “द कश्मीर फाइल्स पर बात करने के लिए शुक्रिया पीएम मोदी जी”। उन्होंने कहा इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं कश्मीरी पंडितों की सच्चाई दिखाई है उन पर होने वाले जुल्म को दिखाया गया है।
सबसे पहले तो अक्षय कुमार और अजय देवगन ने फिल्म की जमकर तारीफ की।
कंगना राणावत
क्वीन कंगना राणावत ने भी इस फिल्म की काफी तारीफ की और साथ ही साथ विवेक जी पल्लवी जी और अनुपम खेर को ढेर सारी बधाइयां और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए बोली इन लोगों ने बॉलीवुड के जितने बाप हैं उन्हें धो दिए।
आमिर खान
फिल्म आर RRR के प्रमोशन के दौरान मीडिया ने आमिर खान से कश्मीर फाइल्स पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने कहा, यह फिल्म हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए, मैं भी देखूंगा । यह फिल्म उस टॉपिक पर बना है जो हमारे इतिहास का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, और उन्होंने इस फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की और इस फिल्म को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिए।
सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स और अभिनेता अनुपम खेर के जबरदस्त अभिनय की काफी तारीफ की और बहुत सारी शुभकामनाएं भी दिए।
द कश्मीर फाइल्स को हिमाचल प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिए अब टिकट में जीएसटी नहीं कटेगा।

बीजेपी शासित कई प्रदेशों में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है कई राज्य सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। और विदेशी सरकारों द्वारा भी इस फिल्म को मंजूरी दे दी गई है … यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर में हुई पलायन पर आधारित है। इस फिल्म को जो भी देखने जाता है वह इमोशनल होकर लौटता है इस फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों का भी प्यार मिल रहा है।
Also Read – THE KASHMIR FILES :REVIEW