निगेटिव RTPCR रिपोर्ट से यूपी में मिलेगी एंट्री
कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर एहतीहातन कदम उठा रहे हैं। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने भी एक एहम कदम उठाया है। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक निर्देश जारी किया है। बता दें कि अब यूपी में एंट्री के लिए सरकार ने निगेटिव RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।
रविवार को सीएम अदित्यनाथ योगी ने अलाधकारियों के साथ बैठक की । इसस बैठक में सीएम योगी ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं क्या निर्देश किए गए जारी:
- 3 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव RTPCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
- राज्य में एंट्री के लिए 4 दिन पुरानी RTPCR रिपोर्ट को ही मान्यता मिलेगी।
- कोविड प्रभावित राज्यों से आने वाले व्यक्ति को समय रहते कॉन्टैक्ट ट्रसिंग करना जरुरी है।
- बैठक में सीएम योगी ने ट्रैस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति पर जोड़ दिया है।
सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को इन दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन का आदेश दिया है। सराकर के तरफ से इसे लेकर एक SOP भी जारी कर दी जाएगी।
Also Read – राजद का दो दिवसीय आंदोलन शुरू विभिन्न क्षेत्रों से तस्वीरें, बारिश में भी डटे हुए हैं