तेजस्वी यादव ने कहा कि निति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार के विकास का पोल खोल दिया है। ये रिपोर्ट बिहार की असलियत है। बिहार में बहार नहीं बल्कि बिहार बर्बाद है। तेजस्वी ने आगे सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य बदहाल है क्योंकि नीतीश कुमार हैं। बिहार विकास में देश में सबसे निचले पायदान पर है और मुख्यमंत्री के पास कुछ बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। सीएम को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। तेजस्वी ने नीति आयोग के रिपोर्ट के आधार पर नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि नीतीश जी अब बेकार हो गए हैं, उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है।
‘डॉक्टर डायलॉग विद तेजस्वी’ कार्यक्रम में तेजस्वी का वार
राजद चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजस्वी ने बिहार के मौजूदा सरकार को घेरते हुए तीखा प्रहार किया। तेजस्वी ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के पास लोगों के बचाव के व्यवस्था के लिए 1 साल का समय मिला था। अस्पतालों ऑक्सीजन की व्यवस्था दवा नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था की जा सकती थी। लेकिन सरकार ने 1 साल के समय को सिर्फ बर्बाद किया है।
डॉक्टरों का सवाल पर तेजस्वी का जवाब
तेजस्वी ने कहा कि सरकार बिहार में खाली पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रही है। हमने चुनाव के समय 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। बिहार में सरकारी नौकरी में काफी खाली पद है जो भरा नहीं गया है। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार का ब्रेन को सरकार ड्रेन में भेज रही है। मजबूर होकर लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। डॉक्टरों को शिक्षक नहीं मिलने से डॉक्टरों पढ़ाई नहीं हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं। निति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। बिहार का कोई भी रिपोर्ट जारी होने पर बिहार पिछड़ा ही साबित होता है
शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी के आरोपो का दिया जवाब
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश पर लगाए गए आरोपो पर कहा कि तेजस्वी यादव को बोलने कि आदत पड़ गई है। निति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर नीतीश कुमार के ऊपर तेजस्वी के बयान को शाहनवाज ने बेबुनियाद बताया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस इलाके को टेक्सटाइल का हब बनाया जाएगा ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।
Also Read – उपचुनाव में उम्मीदवारों को लेकर RJD और कांग्रेस में मचा कोहराम