बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होना है। एक चरण का परिणाम हमारे सामने है और आज दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंड में मतदान किया गया। जिसका परिणाम 1 और 2 अक्टूबर को आएगा।
इस बार पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच पद के अलावा सभी पदों के लिए ईवीएम से वोटिंग की जा रही है। लेकिन आज कुछ जिलों से आई खबरों के मुताबिक निर्वाचन आयोग के व्यवस्था में कमी देखने को मिली। औरंगाबाद, अररिया, पालीगंज, मुजफ्फरपुर समेत कई मतदान केंद्रो से इवीएम के खराब होने की खबर सामने आई। बता दें ईवीएम खराब होने के कारण मतदाताओं को काफी इंतजार करना पड़ा। कई केंद्रों से मतदाता बिना वोट दिए चले गए। यहां पर निर्वाचन आयोग का दावा झूठा साबित होता दिखा।
वहीं बात अगर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की करे तो यहां भी कई जगहों पर प्रशासन की ढिलाई नजर आई। मुजफ्फरपुर में सरैया के मुजा में पंचायत समिति के सदस्य पर 3 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि प्रत्याशी की जान बच गई। लेकिन अधिकारियों और प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई। वहीं मोतिहारी में भी फर्जी वोटिंग रोकने को लेकर हुए विवाद में लोगों ने वहां मौजूद एसआई की पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। आरा के पिरो प्रखंड में 2 मुखिया प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत का मामला भी सामने आया। अररिया में प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव में अचानक चुनाव चिन्ह बदल जाने के कारण मतदान केंद्र पर हंगामा करने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने प्रत्याशियों को समझाया और वोटिंग की प्रक्रिया को वापस से शुरु करवाया।
आज अररिया से एक और तस्वीर सामने आई जिसने जिला प्रशासन के दावों और हकीकतों की तस्वीर सामने रखी। भरगामा प्रखंड में मतदान केंद्र संख्या 87 पर बुनियादी सुविधा भी नहीं नजर आई। किसान भवन पोठिया में चुनाव के काम में लगे मतदान कर्मी जमीन पर बैठकर काम करते नजर आए।
हालांकि कई ऐसे जिले हैं जहां पर अधिकारियों ने लगातार बूथों का जायजा लिया और चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया। कई बूथों पर महिलाओं की भीड़ दिखी। जैसा कि आज जितिया का पर्व है और महिलाए आज के दिन निरजला व्रक रखती है लेकिन आज जितिया के सामने पंचायत चुनाव भाड़ी पड़ता दिखाई दिया। महिलाओं ने काफी संख्या में आकर पंचायत के विकास के लिए मतदान किया। महिलाओं का कहना था कि जितिया का पर्व तो साल में आता है लेकिन पंचायत चुनाव 5 साल में एक बार आता है। मोतिहारी में भी एक 119 वर्षीय महिला ने आकर चुनाव में अपना वोट दिया।
इन सब खबरों के साथ दूसरे चरण का पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। अब प्रत्याशियों को 1 और 2 अक्टूबर का इंतजार है जिस दिन पंचायत चुनाव का परिणाम सामने आएगा।
सुबह 7 बजे से 5 बजे तक
Also Read – दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान खत्म,