मोतिहारी में एक महिला पुलिस के कार्यशैली से इस कदर परेशान हो गई कि उसने पुलिस के सामने ही आत्मगत्या का प्रयास किया। महिला मृतक RTI कार्यकर्त्ता विपिन अग्रवाल की पत्नी है।
RTI कार्यकर्त्ता विपिन अग्रवाल के हत्या का 22 दिन हो गया है। लेकिन अबतक पुलिस इस मामले की गुत्थी पूरी तरीके से सुलझा नहीं सकी है। हालांकि हत्या मामले में पुलिस मे कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन इसके बावजूद परिजनों का कहना है कि मुख्य अभियुक्त अबतक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।
बताया जाता है जमीन के विवाद की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है। कुछ लोगों ने अवैध तरीके से जमीन अतिक्रमण किया था जिसका खुलासा विपिन अग्रवाल ने किया था। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण वाले जमीन पर बने पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। लेकिन प्रशासन उस जमीन को अबतक अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाई है। जिसको लेकर RTI कार्यकर्ता द्वारा बार बार आवाज उठाया जा रहा था।
इस बिंदु पर अनुसंधान के तहत पुलिस ने एक बड़े व्यवसाई और बीजेपी के नेता को भी हिरासत में लाकर पूछ ताछ की थी। जिसके बाद PR बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम में परिवार वालों ने नामजद मामला दर्ज नहीं कराया है जिससे पुलिस अभी अनुसंधान कर ही रही है ।
इसी कड़ी में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरसिद्धि बजार में विधवा मोनिका देवी ने पुलिस के सामने ही अपने हाथ का नस काट (आत्महत्या का प्रयास) लिया। हांलाकि पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया है। बावजूद इसके पीड़ित परिवार का गुस्सा पुलिस के प्रति फुट गया और अब सभी लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं और मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे है । इस बीच स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच आक्रोशितों को समझाने में जुटी हुई है।
- आत्मगत्या का प्रयास
- पीड़ित परिवार का गुस्सा
Also Read – भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत, खुशी का त्यौहार मातम में बदला
Image Reference – https://www.aajtak.in/amp/crime/news/story/lucknow-female-police-officer-commits-suicide-by-hanging-herself-1190470-2021-01-11