प्यार में अक्सर लोग सभी हदों को पार कर देते हैं। ये हद उस वक्त तो अच्छा होता है जब तक इसमें किसी की भलाई हो रहा हो या यूं कहा जा सकता है कि जब तक किसी को भी इससे नुकसान नहीं हो। हालांकि कोई भी चीज हद के बाहर अगल चली जाए तो वो हानिकारक ही होती है फिर चाहे वो मोहब्बत ही क्यों ना हो।
ऐसे ही एक युवक ने मोहब्बत में जलन की सारी हदों को पार कर दिया। यूपी के बुलंदशहर की घटना है जहां युवक ने लड़की को इसलिए जलाकर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो उससे प्यार नहीं करती थी।
दरअसल युवती आरोपी के बड़े भाई से मोहब्बत करती थी। ये बात .आरोपी को बर्दाशत नहीं हुई। वो इससे पहले भी कई बार उन दोनों के बीच आने की कोशिश करता था लेकिन उससे उन दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद युवक ने एक खतरनाक प्लान बनाया।
बता दें आरोपी और मृतका एक दूसरे के पड़ोसी थे। आरोपी ने मृतका को पानी देने के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उसपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। हंगामा होने पर आस पास के लोग वहां पहुंचते हैं लेकिन उस वक्त तक काफी देर हो चुकी थी। युवती का शरीर करीब 40-45 फीसदी तक जल चुका था। घटनाक्रम के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल युवती को आनन फानन में अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरी तहकीकात की जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। अब पुलिस आरोपी को ढ़ूढने के लिए छापेमारी कर रही है।
Also read – अपराधियों के निशाने पर आई पुलिस