बिहार उपचुनाव को लेकर वाद-विवाद का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सीएम (CM) नीतीश कुमार ने आज तारापुर में हो रहे चुनावी जनसभा में लालू और राबड़ी राज को लेकर जमकर निशाना साधआ है। सीएम (CM) नीतीश कुमार ने कहा कि आज विपक्ष विकास की बात कर रही है लेकिन विपक्ष ने अपने 15 साल के शासनकाल में कितना विकास किया था। लालू राज में सबसे ज्यादा बिहार से व्यवसाई और डॉक्टरों का पलायन हुआ था । जनता ने हमारी सरकार जब मौका दिया, हमने जनता के लिए काम किया। सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बिहार में गरीब के बच्चे स्कूल जाने की स्थिति में नहीं थे। लेकिन आज सरकारी योजनाओं के कारण गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को शिक्षित कर पा रहे हैं। जनता को ये नहीं भूलना चाहिए कि कल के क्या हालात थे और आज के क्या हालात बदले हैं? बिहार की 10 वीं की परीक्षा में पिछले साल लड़कियों की संख्या लड़को से ज्यादा थी। सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया है। महिलाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार पोशाक, साइकिल और किताबों की योजना लेकर आई। इन योजनाओं से लड़कियों के शिक्षा में बढ़ावा देखने को मिला है।
मुंगेर में तेजस्वी का पलटवार
तेजस्वी यादव ने भी मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बंबर में जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर साधा निशाना है। तेजस्वी ने कहा कि कहा एनडीए के 15 वर्षों के शासनकाल में बेरोजगारी, महंगाई, अफसरशाही, घूसखोरी के साथ अपराध में भारी इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य व्यवस्था में बिहार का स्थान अंतिम- तेजस्वी
बिहार में स्वास्थ्य विभाग को निशाना बनाते हए तेजस्वी ने कहा आज बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था अंतिम पायदान पर है। इसके बावजूद सूबे के मुखिया कहते हैं कि बिहार में विकास हुआ है। विकास स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति से विकास की बड़ी-बड़ी बातों की सच्चाई को समझा जा सकता है। बेकार स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण यहां के स्थानीय विधायक की मौत हो गई।
शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट- तेजस्वी
बिहार में ना ही स्वास्थ्य और ना ही शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधरी है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। आम लोगों की कमर मंहगाई ने तोड़ के रख दी है। डीजल- पेट्रोल से लेकर खाद्य सामग्री, गैस और अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी ओर बेरोजगारों की बात की जाए तो इसकी संख्या में दिनों-दिन भारी वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोगों के पास पास पैसे नहीं हैं लेकिन मंहगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।
अफसर शाही चरम पर है
अफसर शाही चरम पर है। किसी भी कार्यालय में बिना पैसे के एक भी काम नहीं हो पाता है। बिहार में अगर हमारी सरकार (CM) होगी तो पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरियां देकर बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ये लोग पुराने शासन काल को जंगलराज कहते हैं जब कि असली जंगलराज तो अब कायम है। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर शिक्षा स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में विकास होगा। बिहार में पिछड़ों अति पिछड़ों को लालू प्रसाद ने समाज में बराबरी से बैठने उठने का हक दिया।
Also Read – क्या 27 अक्टूबर को मिल जाएगी आर्यन खान को जमानत ?