बिहार : तेजस्वी यादव का आंदोलन सड़को पर शुरू
• बढ़ते महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
• राजद का आंदोलन सड़को पर
• पक्ष-विपक्ष फिर आमने-सामने
बिहार के नेता विरोधी दल एवन राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्यव्यापी प्रदर्शन का घोषणा कर दिया है,
श्री यादव ने आज राजद के प्रदेश कार्यालय में मिडिया के सामने सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की बात कही, नेता विरोधी दल ने बताया की देश में महंगाई चरम सीमा पार है जनता को परेशान हैं, इसलिए उन्होंने और उनके दल राजद ने एक बड़ा फैसला लिया है,
अगले 18 जुलाई और 19 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल सड़कों पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बढ़ते महंगाई के खिलाफ पुरे राज्य भर में आंदोलन करेंगे,
तेजस्वी प्रसाद ने इस बात की जानकारी ट्वीट करते हुए भी दिया, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से लिखा ” रिकॉर्डतोड़ महंगाई के विरोध में 18-19 जुलाई को राज्यव्यापी प्रदर्शन होगा ”
बिहार में एक फिर इस मुद्दे पर सियासत गरमा उठी है, विपक्ष ने तो खुल कर अपनी बात को रख दिया, पर एनडीए में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी का बयान अब तक बढ़ते महंगाई पर नहीं आया है ।
Also Read – बिहार लौटते एक्सन मोड में तेजस्वी !