बिहार में पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Chunao) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पंचायत चुनाव का पहला चरण 29 सितंबर से शुरु होगा। बता दें पंचायत चुनाव को 11 चरणों में संपन्न करवाने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार ने निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को मान लिया है।इन सब को लेकर आयोग 24 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें इस बार पंचायत चुनाव में मतदान EVM के जरिए करवाया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मतदान का शिड्यूल मंगवाया था जिसके बाद उसे स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान को अंतिम चरण में रखा जाएगा। जिस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति नहीं है वैसे क्षेत्र में मतदान को पहले रखा जाएगा।
अगस्त की शुरुआती सप्ताह में ही निर्वाचन आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunao) को लेकर जिला निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी। इस बैठक को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराया गया था।इसी बैठक में अधिकारियों को 15 आगस्त तक चुनाव की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था।