प्रकृति के अप्राकृतिक व्यवहार बहुत दर्दनाक होता है। गंगा में ऊफान के कारण बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण एक बड़ी आबादी को कई तरह के परेशानियों के साथ गुजरना पड़ रहा है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए 17 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। बिहार के आरा , बक्सर , पटना , लखीसराय, बेगूसराय ,मुंगेर ,भागलपुर ,खगड़िया , समस्तीपुर सहित कई जिले पूरी तरह प्रभावित है। इसके अलावा तीन अतिरिक्त टीम भुवनेश्वर से पटना पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ की टीम रिलीफ डिस्ट्रीब्यूशन , मेडिकल हेल्प के साथ-सथ लोगों को मेडिकल एड भी पहुंचा रही है । बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना और लोगों को रेस्क्यू करना भी चुनौती भरा होता है। ऐसे में एनडीआरएफ एक बड़ी भूमिका निभाती है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। आज भी सीएम ने सीमांचल इलाकों का एरियल सर्वे किया है। सीएम ने आज कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण किया।
कटिहार में बाढ़ से हाल बेहाल
कटिहार के आधे दर्जन से ज्यादा प्रखंड बाढ़ की चपेट में है। इन सब में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका बरारी प्रखंड है। जिसके कई पंचायत के ग्रामीण बाढ़ की विभीषिका को झेलने को विवश है। बाढ़ की वजह से ग्रामीण ऊँचे स्थान पर शरण लेने को विवश है। ग्रामीणों के बीच जिला प्रसाशन बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में जुटी है। सूखा राशन ,पॉलीथिन, शुद्ध पेयजल, दवाई इन सारी सुविधा को जिला प्रसाशन प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करा रही है। हालांकि इन्ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कई लोग ऐसे भी हैं जो इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ग्रामीणों के लिए बाढ़ से लड़ना एक चुनौती बनी हुई है।
सीएम ने पूर्णिया का किया दौरा
पूर्णिया में टीकापट्टी के बाढ़ प्रबावित क्षेत्रों का भी सीएण ने आज दौरा किया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेलडीहा में हेलीपैड बनाया गया था। जहां सुरक्षा की सख्त इंतजाम किए हुए थे। यहां के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री तेलडीहा मध्य विद्यालय में बाढ़ राहत शिविर में गए।। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत शिविर का जायजा लिया। दरअसल रुपौली प्रखंड के कई पंचायतों में भीषण बाढ़ आई हुई है ।मुख्यमंत्री इन बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए और उनके हालात का जायजा लेने के लिए तेलडीहा आ रहे हैं।
Also Read – बिहार पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान, 11 चरणों में चुनाव का फैसला
Image Reference – बिहार: बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने निकले CM,राहत शिविर-किचन का करेंगे निरीक्षण