
जनसंख्या नियंत्रण पर बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सासंद आर के सिन्हा ने दिया बयान। भारत की बढ़ती आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कि भारत में वन चाइल्ड पॉलिसी सख्ती से लागू करने की जरुरत है।
उत्तर प्रदेश सरकार की जिक्र करते हुए कहा कि वहां की सरकार इस मामले में एक विधेयक भी लाने वाली है। उन्होने यूपी सरकार के इस कदम का खुलकर समर्थन किया।
सासंद ने चीन के वन चाइल्ड पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत में भी कम से कम अगले 50 साल तक यह पॉलिसी लागू हो जिससे जनसंख्या घटने में मदद मिले।