लालू प्रसाद यादव उपचुनाव में प्रचार को लेकर पटना आ रहे हैं। उनके आने को लेकर कार्यकर्ताओं और पूरे आरेजडी खेमे में उत्साह है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आने से पहले दिल्ली में एक बड़ा बयान दिया है। भक्त चरण दास के आरजेडी बीजेपी की टीम है वाली बात पर लालू ने प्रतिक्रियो देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को भक्त चोनहर दास बताया। जब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से परिवार में चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया गयो तो उन्होने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि परिवार में कोई किसी से नाराज नहीं है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि डॉक्टर से छुट्टी लेकर एक महीने के लिए बिहार दौरे पर जा रहे हैं। उपचुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं देने पर बोले दोनों सीट से हारने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारा जा सकता था। इस बार के उपचुनाव में दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी रखते हुए लालू ने कहा कि इस बार दोनों जगह आरजेडी की जीत होगी।
कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव
बिहार में विधानसभा की दो सीट खाली होने के बाद उपचुनाव की घोषणा हुई थी। 19 अप्रैल को तारापुर के विधायक और पूर्व मंत्री मेवा चौधरी की कोरोना से हुए मौत के बाद तारापुर सीट खाली हुई। वहीं कुशेश्वर स्थान के विधायक शशि भूषण हजारी की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई थी। 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव होने हैं। जिसकी मतगणना 1 और 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज
अपने-अपने प्रत्याशियो को जीत दिलाने के लिए सभी पार्टियां जमकर प्रचार अभियान कर रही हैं। तेजस्वी यादव ने भी तारापुर में प्रचार अभियान में अपनी सारी मेगनत लगा दी है। तारापुर में नेता प्रतिपक्ष लगातार कैंप करते दिखाई दे रहे हैं और अपने उम्मीदवार अरुण कुमार साह को जिताने की अपील कर रहे हैं। वहीं जेडीयू भी अपने प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को जिताने लिए जगह-जगह कैंप कर रही है।
Also Read – लालू प्रसाद यादव का होगा पटना में आगमन, उपचुनाव की बदलेगी तस्वीर?