आरोहणम की संस्थापक इल्सा फातमा ने आज महिलाओ में कानूनी जागरूक अभियान को आगे बढ़ाते हुए नया कृतिमान अस्थापित कर रही है ।
लंदन में रह रही इल्सा भारत के विभिन्न प्रांतों के छात्र/छात्राओ के लिए आज आनलाइन माध्यम से अधिवेशन आयोजित किया, जिसमें पुर्व जज और सुप्रीम कोर्ट के वकील दया कृष्ण शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित थे ।
अपने-अपने संबोधन में दोनो वक्ताओं ने छात्रों को महिलाओ के अधिकार, कानूनी अधिकार और महिलाशक्तिकरण पर समझाया, जिसमें उन्होंन ये भी भरोसा दिलाया की भविष्य में इस अभियान को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा । महिलाओ के सम्मान और उनके अधिकार के प्रति उन्हे जागरूक होने के जरूरत है तभी वो अपने अधिकार के आवाज उठा पाएगीं ।