
5G युक्त भारत बनाने के लिए रिलायंस इंस्सट्रीज ने आज किया ऐलान। देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries की आज 44वीं सालाना जनरल मीटिंग हुई। कोरोना को मद्देनजर इस मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखा गया।
इस मीटिंग में रिलायंस इंस्सट्रीज ने 5G को लेकर अपने प्लान की भी घोषणा की। बता दें Jio दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर 5 G डिवाइस बना रही है। इन कंपनियों में हेल्थ केयर और रिटेल के कंपनिस भी शामिल होंगे।
इसी के साथ मुकेश अंबानी ने इस मीटिंग में 5G इंस्ट्रूमेंट्स को दूसरे कंपनियों को भी एक्सपोर्ट करने का फैसला किया है और इसका ऐलान भी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि Jio 5G सॉल्यूशन का टॉप स्पीड 1Gbps तक होगा।
इस मौके पर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- “Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। 5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे है”
5G युक्त भारत बनाने के लिए नए मोबाइल को लाने की भी घोषणा की गई। नए मोबाइल को जियो और गूगल साथ मिलकर बना रहा है जिसमें हर तरह के फीचर्स और ऐप्स की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ यह स्मार्टफोट आम आदमी के बजट के हिसाब से भी होगा। मार्केट में यह फोन 10 सिंतबर से आएगा जिसके बाद लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।