सहनी

पटना :- बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर मिडिया से बातचीत के क्रम में बड़ा बयान दे दिया है, हालांकि दोनों नेताओं दूरियां काफी है ।

दरअसल आज पटना में मंत्री मुकेश सहनी से पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, उनसे पत्रकारों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल किया, जिसपर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, निश्चित तौर ये जरूरी है और केंद्र सरकार और राज्य सरकार बैठ कर इसपर बात करनी चाहिए, और कानून लाना चाहिए, आगे उन्होंने कहा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता भी बेहद जरूरी है ।

यूपी चुनाव को लेकर भी उनसे जब पुछा गया तो, सहनी ने स्पष्ट करते हुए बताया की वहां वो चुनाव अकेले लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने ने एनडीए के साथ जाने पर भी इन्कार नहीं ‌किया है,

आपको बता दें मुकेश सहनी वीवीआईपी पार्टी के अध्यक्ष भी और बिहार सरकार ‌मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री भी हैं । और उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं ।

तेजस्वी और मुकेश

आप सब को जानकारी है की मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव में काफी दूरियां है, और ये खटास बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले से है, दरसअल जब महागठबंधन का सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था, तो मुकेश सहनी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा कर दिए थे ।

लेकिन आज उन्होंने फिर तेजस्वी यादव पर बयान दिया है, पत्रकारों से बातचीत करते हुए जब उनसे तेजस्वी के ट्वीट पर सवाल किया गया तो, मंत्री मुकेश सहनी तिलमिला कर बोले, वो विपक्ष में है उनका काम वही है, वो अपना काम करते रहे सरकार अपना‌ अच्छा कार्य कर रही है, और तेजस्वी यादव 10-20 यूं ही विपक्ष की कुर्सी पर बने रहे, और ये काम चालू रखें ।

  • मुकेश सहनी का निशाना
  • तेजस्वी पर तंज
  • यूपी चुनाव

Also Read – जदयू(JDU) राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल

Reference – https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-minister-mukesh-sahni-told-up-vidhan-sabha-election-2022-vip-party-alone-avh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *