विधायक

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है, और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार भी बन चुकी है, लेकिन विपक्ष राजद विधायक लगातार विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेर रही है, वहीं बीच-बीच में सरकार गिरने की भी बात बिहार की सियासत को हिला देती है।

दरअसल राजद के विधायक भाई विरेन्द्र के बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है, उन्होंने एक मिडिया चेनल से बातचीत करते हुए यह कह दिया, तेजस्वी यादव 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री बनकर झंडा फहराएंगे, राजद विधायक के इस दावे ने सत्ता पक्ष को भी हिला दिया है ।

एनडीए में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी ) और बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( हम ) की नाराज़गी अब बाहर निकल रहा है, इसपर भाई विरेन्द्र ने कहा की एनडीए में खेला शुरू हो गया है, कभी भी अब सरकार गिर सकती है ।

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा और सत्ता पक्ष अपने में ही भिड़ते दिख रहे हैं, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के विधायकों को सदन में मजबूती से मौजूद रहने का आदेश दिया है, और इसी बीच राजद विधायक का बयान चुनाव के बाद नये राजनीति का संकेत दे रहा है ।

जिस तरह से बिहार सरकार के मंत्री  मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक में अपने विधायकों के साथ शामिल नहीं हुए, और बाहर निकल कर पत्रकारों को कहा की ऐसे बैठकों में हिस्सा लेकर क्या फायदा जहां हमारी बात नहीं सुनी जाती हो, सहनी ने ये भी कहा उनको और मांझी को सोचने का वक्त है। हालांकि एनडीए से बगावत के वजह से मुकेश सहनी अपने पार्टी के निशाने पर भी आ गये, और दूसरी तरफ भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा की सहनी के जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज आलम, हम प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात कर मान मनौव्वल के लिए पहुंच गए, दोनों नेता काफी देर तक चर्चा करते रहे, ऐसा लगा राजद के दावों में दम है, पटना में हलचल तेज हो गई है, अब इन्हीं दावों पर अटकलें तेज हो गई है।

विधायक दल की बैठक

भाई विरेन्द्र के बयान के बाद अचानक राजद विधायक दल की बैठक आयोजित की गई, पटना के गांधी मैदान समीप बिस्कोमॉन भवन में, राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधायकों की बैठक की गई। जिसमें तेजस्वी ने कहा वें अपने विधायकों के सबसे आगे खड़े हैं, लेकिन बिहार में इस बैठक की कुछ और ही अटकलें लगाई जा रही है, पटना के राजनीतिक गलियारों में ये बात सुनी जा रही है, राजद सरकार गिराने के लिए अपने विधायकों के साथ मेराथन बैठक आयोजित कर रहा है ।

  • बिहार में सियासी घमासान
  • राजद विधायक ने किया दावा
  • तेजस्वी बनेंगे मुख्यमं

Also Read – एनडीए से महंगा पड़ा मुकेश सहनी को बगावत अपने विधायक ही बागी हो गये, जदयू सांसद ने कहा चिराग वाला हाल हो जाएगा

Reference – Bihar Politics: राजद विधायक बोले- बिहार में खेला शुरू, 15 अगस्त को गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे तेजस्वी, मची खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *