बिहार विधानसभा में तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान के विधायक कुशेश्वरस्थान के निधन के कारण विधानसभा उपचुनाव होने हैं। कुशेश्वयरस्थारन और तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी। वहीं दोनों सीटों के मतदान का परिणाम 2 नवंबर को आएगा। दुर्गा पूजा के बाद अब मैदान में उतरी सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां का आगाज कर दिया है।
जेडीयू ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारा है। दोनों विधानसभा सीट जनता दल यूनाइटेड की सिटिंग सीट थीं। इसलिए अह पार्टी के लिए जीत प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। जनता दल यूनाइटेड के बड़े मंत्री विजय चौधरी, सरवन कुमार, संजय झा, अशोक चौधरी और जमा खान दोनों उपचुनाव के क्षेत्रों में 17 तारीख से कैम्प करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 20 तारीख के बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार को संबोधित करेंगे।
विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा हमारी लड़ाई किसी से हो ही नहीं सकती है। दोनों सीट हमारी जीती हुई सीट थी हम अच्छे पोजीशन में है और चुनाव जीतने जा रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम के बदले जेडीयू चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि सभी बड़े नेता क्षेत्रों का भ्रमण शुरू कर चुके हैं और वहां कैम्प करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा है कि जिस तरीके से विकास का काम हुआ है दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जिस तरीके से विकास और सुशासन के कार्य किए जा रहे हैं उससे जनता ने मन बना लिया है और एनडीए के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीतने जा रहे हैं।
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपचुनाव की तैयारी का हवाला देते हुए कहा दोनों स्थान पर राजद चुनाव भारी बहुमत से जीत रही है। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में पार्टी के बडे नेता कैंप करेंगे। मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि दो-तीन दिन में तेजस्वी यादव भी दोनों विधानसभा में प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रचार में शामिल होने के सवाल पर कहा कि डॉक्टर अगर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सलाह देंगे तो लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे।
इस बार कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। उपचुनाव में दोनों सीट पर कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि रविवार से प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के कई बड़े नेता कुशेश्वरस्थान और तारापुर में कैम्प करेंगे। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि 22 अक्टूबर से कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल दोनों क्षेत्रों में प्रचार करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी 22 अक्टूबर से चुनाव क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करेंगे।
Also Read – पुलिस की कार्यशैली से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास