एक बार फिर से बॉलीवुड (Bollywood) विवादों से घिरा है। क्रूज पर ड्रग्स मामले में NCB ने king khan के 23 साल के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया है।साथ ही साथ अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जमानत याचिका हुई खारिज
किंग खान(King Khan) के बेटे के साथ साथ अन्य 8 आरोपियों की भी जमानत याचिका खारिज हो गई है। इन सभी आरोपियों को 14 दिन ऑर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।
वही आर्यन (Aryan Khan) की जमानत को लेकर उनके पिता और उनके वकील सतीश मानसिंदे पूरी कोशिश कर रहे हैं।
मानशिंदे ने कोर्ट में दलील दी कि आर्यन खान एक सम्मानित परिवार से है उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी है उन्हें जमानत मिलनी चाहिए वह कहीं नहीं भाग कर जा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर आर्यन कोड वर्ड में चैटिंग करता था यह बात 4 अक्टूबर को एनसीबी ने कोर्ट में बताया था और तो और चैट से यह भी पता चलता है कि आर्यन का कार डीलर्स के साथ कनेक्शन है । आर्यन (Aryan Khan) ने यह भी स्वीकार किया है कि वो ड्रग्स का सेवन करते थे।
NCP का NCB पर आरोप।
- NCP के नेता नवाब मलिक ने NCB पर आरोप लगाया है।
- NCP के नेता का कहना है कि NCB ने 8 लोगों को नहीं बल्कि 11 लोगों को हिरासत में लिया था। जबकि 3 लोगों को बाद में छोड़ दिया।
- उनका कहना है कि उसमें बीजेपी के नेता का भी एक रिलेटिव था।
- नवाब मलिक का कहना है कि जिस दिन क्रूज पर छापेमारी की थी उस दिन NCB के जोनल निर्देशक समीर वानखेडे ने कहा था कि हमने 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक जवाबदेही ऑफिसर इस तरह का fack statement कैसे दे सकते हैं जबकि 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
- उनका यह भी कहना है कि ऋषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे बाद छोड़ दिया गया और इसके साथ ही 3 लोगों को छोड़ा गया है।
- NCP का कहना है कि आखिर इन तीन लोगों को क्यों छोड़ा गया NCB को जवाब देना होगा।
Also Read – Did Media Play a Positive Role in Triple Talaq Issue?