दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में है, और अपनों के साथ जन्माष्टमी बना रहे हैं । और श्री कृष्ण के पुजा में लीन हो गये है लालू, आइये देखिए कुछ तस्वीरें
लालू दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी बंगले में रह रहे हैं, वही रहकर राजद सुप्रीमो अपना स्वास्थ्य उपचार करवा रहे हैं, इसी क्रम में वो विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों में भी नज़र आते रहते हैं ।
जेल से निकलने के बाद लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के बीच ज्यादा रह रहे हैं, हालांकि राजनीति तौर पर वो अभी ज्यादा एक्टिव नहीं हुए हैं। लेकिन कयास लगाया जा रहा है की लालू प्रसाद यूपी चुनाव को लेकर मुलायम के साथ बीजेपी को पटकनी देने का रोड-मेप तैयार कर रहे हैं।
दिल्ली में मुलाकात
बिमार होने के बावजूद दिल्ली स्थित बेटी मीसा के आवास पर लालू आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं, बिहार या अन्य जगहों से पहुंच रहे अपने हितेषियों से लालू अपने पुराने अंदाज में ही घुल-मिल रहे हैं ।
त्योहार भी धूमधाम से बनाया
पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी पुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनों दिल्ली में है, और अपने परिवार के साथ सभी त्यौहारों को बड़े धूमधाम से बना भी रहे हैं, दरसअल जेल से निकलने के बाद श्री प्रसाद का यह पहला जन्माष्टमी था ।
वो अपने नाती नातिन के साथ भी तस्वीरें साझा कर रहे हैं, बेटी मीसा ने अपने ट्विटर अकाउंट पे लालू-राबड़ी की जन्माष्टमी मनाते हुए की तस्वीरों को साझा की है ।
इसमें लालू लगभग स्वस्थ भी दिख रहे हैं ,और पुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नाती नातिन के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं ।
- परिवार के साथ लालू
- स्वस्थ दिख रहे राजद सुप्रीमो
- राबड़ी देवी भी है
- श्री कृष्ण के पुजा में लीन लालू
Also Read – मुकेश सहनी ने तेजस्वी को लेकर बड़ा बयान दिया है, कौन सी कुर्सी पर रहेंगे और