पटना : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव के बीच की तल्खी अब खुल कर सामने दिखाई देने लगी है। यहां तक की स्वतंत्रता दिवस के दिन भी प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी ने झंडा फहराया ।
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिते दिनों छात्र राजद के बैठक में जगदानंद सिंह को हिटलर कह दिया था,जिसके बाद से ही जगदां सिंह नाराज़ हो गये है, उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली है।
तेजस्वी यादव जब दिल्ली से लौटें फिर प्रदेश अध्यक्ष उनसे मुलाकात तक को नहीं पहुंचे, और तल्खी बढ़ने के बाद से जगदानंद सिंह पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी आना बंद कर दिया है ।
15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन दल के प्रदेश अध्यक्ष को करना होता है, लेकिन आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में नेता विरोधी दल ने झंडोत्तोलन किया ।
कयास लगाए जा रहे की तेजप्रताप के तल्ख टिप्पणी के कारणों से ही जगदानंद नहीं पहुंचे, दोनों नेताओं के बीच ये नई विवाद नहीं लेकिन इस बार दोनों नेताओं के बीच विवाद काफी गहरा गया है।
• नाराज़ राजद प्रदेश अध्यक्ष
• कार्यक्रमों से भी दूरी
• विवाद रूकता नहीं दिख रहा है