
21 जून को आज से 7 साल पहले एक महत्वपूर्ण दिन में बदल दिया गया। जिसे हम आज विश्व योग दिवस के नाम से मना रहे हैं। आज से 7 साल पहले 21 जून भी महीने के बाकी दिनों के जैसा होता था । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की पहल ने इसे एक खास दिन में परिवर्तित कर दिया। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर, दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह देखा जाता है। जीं हां आज यानि 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के तरह मनाता है।
आज के दिन लोग योगा को लेकर ज्यादा ही उत्साहित रहते हैं। सभी लोग योग दिवस के मौके पर रोज़ाना योगा करने का खुद से प्रॉमिस करते हैं | इन सबके साथ योगा डे के मैसेजेस भी एक-दूसरे को भेजते हैं। पॉलिटिशियन्स से लेकर सेलिब्रिटिज़ तक हर कोई योग दिवस पर योगाभ्यास करते हैं। इस बार योग दिवस का मुख्य थीम ‘ योग फॉर वेलनेस’ है। आइए जानते हैं योग दिवस की कुछ खास झलक
पीएम मोदी ने सुबह देश को संबोधित करते हुए जनता को महामारी में योग से बीमारियों को दूर करने के लिए प्रोतसाहित किया।
नेपाल: भारतीय दूतवास ने कराया योग
नेपाल में भी योग दिवस का असर देखने को मिला। नेपाल की राजधानी काठमांडू के भारतीय दूतावास ने भी योग दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र में योगाभ्यास किया।

रोम- भारतीय दूतावास में हुआ योगाभ्यास
इटली में भी योग को लेकर लोगों में जोश देखने को मिला। रोम में स्थित भारतीय दूतावास में योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगों को इस दिन के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न समस्याओं से निजान पाने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया।
छत्त्तीसगढ़ में CRPF जवानों ने भी किया योगाभ्यास
छत्तीसगढ़ में CRPF के 150 और 241 बटालियन एवं कोबरा के 206 बटालियन ने सुकमा के नक्सली इलाके मीनपा गांव में योग किया और आज के दिन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भी मनाया योग दिवस
विश्व योग दिवस के मौके पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर साक्षा की और सबको योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
माइनस डीग्री में किया योगा
योग खुद में एक कठिन प्रकिया है और अगर इसे जीरो डीग्री से भी कम तापमान में किया जाए तो शायद ये और भी कठिन बन सकती। लेकिन हमारे जवानों जज्बे की कमी नहीं है। इंडो-टीबत के बॉर्डर से आई एक तस्वीर है जिसमें एक ITBP ऑफिसर को लद्दाख में 18 हजार फीट के ऊंचाई पर सूर्य नमस्कार करते देखा जा सकता है। इस तरह की तस्वीरे लोगों को प्रोतसाहित करती है।
जेसलमेर के इंडो- पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF के जवानों ने योगा करते हुए विश्व योग दिवस में अपनी साझेदारी दी।
हिमाचल प्रदेष के सीएन ने भी योग दिवस के मौके पर शिमला में योग कार्यक्रम रखआ और वही योगाभ्यास किया।
द
देश के हर कोने से योग की तस्वीरे सामने आ रही है। वहीं उसी कड़ी में जम्मू कश्मीर का भी नाम जुड़ा।जहां आर्मी के जवानों ने पुंछ में एक योग का कार्यक्रम आयोजित करवाया और सबको योग के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी अगुआड़ा किला पर योग के कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों के साथ योग किया।
वाशिंगटन के भारतीय दूतावास में भी योग दिवस को खूब धूमधाम से मनाया गया और सबने साथ मिलकर इस दिन योग किया।
भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी अपने दिल्ली के आवास पर योग किया और ट्विटर पर अपनी तस्वीर साक्षा करते हुए लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और लिखा आप सभङी को सातंवे अंतराष्रीय योग दिवस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं।
Also Read – https://newsfasto.com/category/news-in-brief/page/2/