https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/national/6th-international-yoga-day-yoga-at-home-and-yoga-with-family/699109

21 जून को आज से 7 साल पहले एक महत्वपूर्ण दिन में बदल दिया गया। जिसे हम आज विश्व योग दिवस के नाम से मना रहे हैं। आज से 7 साल पहले 21 जून भी महीने के बाकी दिनों के जैसा होता था । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की पहल ने इसे एक खास दिन में परिवर्तित कर दिया। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर, दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह देखा जाता है। जीं हां आज यानि 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के तरह मनाता है। 

आज के दिन लोग योगा को लेकर ज्यादा ही उत्साहित रहते हैं। सभी लोग योग दिवस के मौके पर रोज़ाना योगा करने का खुद से प्रॉमिस करते हैं | इन सबके साथ योगा डे के मैसेजेस भी एक-दूसरे को भेजते हैं। पॉलिटिशियन्स से लेकर सेलिब्रिटिज़ तक हर कोई योग दिवस पर योगाभ्यास करते हैं। इस बार योग दिवस का मुख्य थीम ‘ योग फॉर वेलनेस’ है। आइए जानते हैं योग दिवस की कुछ खास झलक

पीएम मोदी ने सुबह देश को संबोधित करते हुए जनता को महामारी में योग से बीमारियों को दूर करने के लिए प्रोतसाहित किया। 

नेपाल: भारतीय दूतवास ने कराया योग

नेपाल में भी योग दिवस का असर देखने को मिला। नेपाल की राजधानी काठमांडू के भारतीय दूतावास ने भी योग दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र में योगाभ्यास किया।

नेपाल ने ऐसे मनाया विश्व योग दिवस

https://www.bhaskarhindi.com/lifestyle/news/international-yoga-day-2021-some-images-from-india-261479

रोम- भारतीय दूतावास में हुआ योगाभ्यास

इटली में भी योग को लेकर लोगों में जोश देखने को मिला। रोम में स्थित भारतीय दूतावास में योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगों को इस दिन के माध्यम से शरीर में होने वाली विभिन्न समस्याओं से निजान पाने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.01 PM (2).jpeg

छत्त्तीसगढ़ में CRPF जवानों ने भी किया योगाभ्यास

छत्तीसगढ़ में CRPF के 150 और 241 बटालियन एवं कोबरा के 206 बटालियन ने सुकमा के नक्सली इलाके मीनपा गांव में योग किया और आज के दिन को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी। 

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.02 PM (1).jpeg

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भी मनाया योग दिवस

विश्व  योग दिवस के मौके पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर साक्षा की और सबको योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.02 PM.jpeg

माइनस डीग्री में किया योगा

योग खुद में एक कठिन प्रकिया है और अगर इसे जीरो डीग्री से भी कम तापमान में किया जाए तो शायद ये और भी कठिन बन सकती। लेकिन हमारे जवानों जज्बे की कमी नहीं है। इंडो-टीबत के बॉर्डर से आई एक तस्वीर है जिसमें एक ITBP ऑफिसर को लद्दाख में 18 हजार फीट के ऊंचाई पर सूर्य नमस्कार करते देखा जा सकता है। इस तरह की तस्वीरे लोगों को प्रोतसाहित करती है।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.03 PM (1).jpeg

जेसलमेर के इंडो- पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF के जवानों ने योगा करते हुए विश्व योग दिवस में अपनी साझेदारी दी।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.03 PM.jpeg

हिमाचल प्रदेष के सीएन ने भी योग दिवस के मौके पर शिमला में योग कार्यक्रम रखआ और वही योगाभ्यास किया।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.04 PM.jpeg

देश के हर कोने से योग की तस्वीरे सामने आ रही है। वहीं उसी कड़ी में जम्मू कश्मीर का भी नाम जुड़ा।जहां आर्मी के जवानों ने पुंछ में एक योग का कार्यक्रम आयोजित करवाया और सबको योग के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी अगुआड़ा किला पर योग के कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों के साथ योग किया।WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.05 PM (1).jpegWhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.05 PM.jpeg

वाशिंगटन के भारतीय दूतावास में भी योग दिवस को खूब धूमधाम से मनाया गया और सबने साथ मिलकर इस दिन योग किया।

WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.06 PM (1).jpeg

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी अपने दिल्ली के आवास पर योग किया और ट्विटर पर अपनी तस्वीर साक्षा करते हुए लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और लिखा आप सभङी को सातंवे अंतराष्रीय योग दिवस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। WhatsApp Image 2021-06-21 at 5.48.06 PM.jpeg

Also Read – https://newsfasto.com/category/news-in-brief/page/2/

By Nidhi Savya

Talented and immensely creative journalist with a commitment to high-quality research and writing.  Dedication to sound investigative research methods and a strong desire to know the truth of the matter. Currently walking on the path of gaining experience in the field of journalism. Breaking News Reporter- Working in Kashish News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *