America on Taliban: जो बाइडेन ने अमेरिकी सैनिक को वापस बुलाने का बताया कारण
America on Taliban: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। पिछले दिनों अफगानिस्तान से तस्वीरे सामने आ रही हैं जिसमें तालिबानियों को कई सरकारी ऑफिस पर कब्जा करते हुए देखा गया। अफगानिस्तान के सड़कों पर इस वक्त जाम लगा रहता है। हर कोई अफगानिस्तान को छोड़कर दूसरे देश में शरनार्थी बनने के लिए तैयार है। सोमवार को सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के एयरपोर्ट का वीडियो सामने आया जिसमें लोग विमान के पीछे भागते हुए दिखे, एक वीडियो में लोग विमान पर धक्का-मुक्की करते हुए गिरते नजर आए। ये सारी तस्वीर अफ्गानिस्तान की खराब स्थिति को दर्शा रही है।
अफ्गानिस्तान के राष्ट्रपति ने छोड़ा देश
अफगानिस्तान सरकार ने जिस तरह से देश में तालिबान की एंट्री के मसले पर फैसले लिए वो हर किसी के लिए चौंकाने वाले है। इस वक्त अफगानिस्तान के राष्ट्रपति असरफ गनी ने देश को छोड़ दिया है। अपने देश को इस मुसीबत के घड़ी में छोड़कर भागने के इस फैसले पर उनका सवालों के घेरे में आना लाजमी है। असरफ गनी के इस फैसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
America on Taliban:जो बाइडेन ने असरफ गनी को बताया जिम्मेदार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सैनिक को अफगानिस्तान से बुलाने के सवाल पर कहा कि जिस देश का राष्ट्रपति खुद अपने देश की जनता के लिए फैसले नहीं ले सकता उस देश के लिए हमारे सैनिक अपनी जान नहीं देंगे। जो बाइडेन ने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि आखिर 20 सालों में क्यों अमेरिकी सैनिक को देश वापस लाने का अच्छा समया नहीं आया। अपनी बातों को जारी रखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अशरफ गनी का देश छोड़कर भागना जायज नहीं ठहराया जा सकता है। अफगानिस्तान के सियासी नेताओं और अफगान सैनिकों ने जब खुद तालिबान के सामने घुटने टेक दिए तो हमारे सैनिक क्यों उस देश के लिए अपनी जान दें।
अमेरिका ने तालिबान को चेताया
जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरें बहुत दुखद है। हमारे देश में कई परिवार ने अपनों को खोया है। ऐसे में और सैनिकों को भेजकर खतरा नहीं लिया जा सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तालिबान ने अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। राष्ट्रपति का सीधा मतलब था कि अगर तालिबान ने वहां रह रहे अमेरिकी लोगों को वापस आने में कोई भी परेशानी की तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तालिबान को तैयार रहना होगा।
Also Read – जश्न-ए- आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर सीएम नीतीश के 9 बड़े ऐलान
The right piece of land is almost certain to gain value. There is also the potential for the property to appreciate in value, making it a profitable investment. Let’s take a look at some of the top reasons to invest in land and explore a few key considerations.