स्वास्थ मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 982 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 80.73 प्रतिशत कोरोना के मामले सिर्फ 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं। वहीं अगर केरल की बात करें तो केरल से अकेले 52.15 परसेंट केस मिले हैं। जिससे ये साफ होता है कि पिछले 24 घंटों में केरल से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं।वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो वहां 6 हजार 126 मामले है, आंध्र प्रदेश में 2 हजार 44, तमिलनाडु में 1 हजार 949 कोरोना मामले और कर्नाटक में 1 हजार 769 नए केस दर्ज किए गए हैं।इन आकड़ों से देश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
वहीं अगर मौत की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 533 मरीज कोरोना की जंग को हार गए। जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत के मामले आए हैं, यहां 195 लोग कोरोना के कहर का शिकार हो गए। वहीं केरल में 108 मरीजों की मृत्यु हुई है। देश में 41 हजार 726 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं। इसी के साथ देश में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 4 लाख 11 हजार 76 हैं।
हालांकि पिछले 24 घंटो में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है लेकिन पिछले कुछ दिनों के रिपोर्ट को देखते हुए सभी राज्यों के सरकार ने अपने अपने राज्यों में जनता को छूट देने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में बिहार औऱ झारंखंड की सरकार ने 9वीं से 12 वीं तक के स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर खोलने का आदेश दिया है।बिहार में 9वीं और 10 वीं की कक्षा 7 अगस्त से और कक्षा 1 से कक्षा 8 को 16 अगस्त से खोलने का निर्देश जारी किया है। वहीं इस मामले में झारखंड में 9 वीं से 12 वीं के छात्रों के लिए 6 अगस्त से स्कूलों को खोला जाएगा।
Also Read – 10 सेकंड से ब्रॉन्ज मेडल से चूके दीपक पुनिया, ओलंपिक में देश को अबतक मिले 4 पदक
Image Reference – Delhi records 7,897 coronavirus cases; death toll reaches 11,235