कोरोना मामलों की गति में कमी को देखते हुए सभी राज्यों की सरकार ने लॉकडाउन में छूट देना शुरु कर दिया है। जहां एक तरफ कई राज्यों में स्कूलों को कोरोना गाइडलाइनस के साथ खोला जा रहा है। वहीं कई राज्यों में पर्यटक स्थलों को भी खोला गया। हालांकि पर्यटक स्थलों को खोलने के बाद वहां काफी संख्या मे लोगों का हुजुम पहुंचने लगा। जिसके बाद संबंधित राज्य सरकार को केंद्र की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए निर्देश दिया गया। देश में वैक्सीनेशन को लेकर पर राज्य स्तर पर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।
आज अगर कोविड के मामलों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 44 हजार 643 कोरोना मामले सामने आया है वहीं 464 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में देश में 41 हजार 96 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अबतक भारत में 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार 844 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं। इस वक्त भारत की रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों से कोरोना मामलों की संख्या डराने वाले हैं।इस कड़ी में सबसे पहला नाम केरल का आता है जहां आज भी 24 घंटे में 22 हजार कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है।वहीं राज्य में 117 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संखया 1,77,924 है। तमिलनाडु में गुरुवार को 1,997 नए केस सामने आए हैं और 33 मौत हुई है। तेलंगाना में 582 मरीज और 3 लोगों की मौत हुई है। अगर बात कर्नाटक की करें तो राज्य में 1,785 नए केस मिले हैं और 25 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 6 हजार 695 कोरोना मामले आए हैं। राज्य में मौजूदा दौर में 74 हजार 995 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर अगर बात वैक्सीनेशन अभियान की करें तो गुरुवार तक देश में वैक्सीनेशन की संख्या 49 करोड़ तक पहुंच चुका है। देश में अबतक 38.49 करोड़ जनता को वैकसीन की पहली डोज और 10.95 करोड़ जनता को दोनों डोज दी जा चुकी है।
Also Read – देश में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, इन 5 राज्यों से 80 फीसदी मामले
Image Reference –Coronavirus News Highlights: Tamil Nadu makes RT-PCR report mandatory for people coming from Kerala; 20,728 new cases recorded in Kerala