शाहरुख खान के बेटे आर्यन का ड्रग केस का मामला अब बिहार से जुड़ता दिखाई दे रहा है। NCB की टीम बिहार के मोतिहारी जिला केस से संबंधित कुछ पूछताछ करने के लिए आई है।
बता दें आर्यन ड्रग केस में NCB ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मोतिहारी जेल में विजय बंशी प्रसाद का रिश्तेदार भी है। दरअसल क्रूज पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे के साथ जिन 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी उसमें मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग तस्कर विजय बंसी प्रसाद का एक रिश्तेदार भी शामिल था। इस रिश्तेदार ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान विजय बंसी प्रसाद के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह मोतिहारी जेल में बंद है। फिलहाल NCB की टीम ने मोतिहारी पुलिस से संपर्क किया है और न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर विजय बंशी प्रसाद को रिमांड पर लेकर मुंबई ले जाने की तैयारी में जुट गई है। NCB की टीम ने मुजफ्फरपुर और मोतिहारी से गिरफ्तार कई ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी मांगी है।
20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की होगी सुनवाई
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रूज शिप ड्रग केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का शिकंजा कसता जा रहा है. 14 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई तो आर्यन को जमानत नहीं दी गई. हालांकि कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई के लिए 20 अक्टूबर की तारीख तय हुई है.
न्यायिक हिरासत में हैं ये 8 आरोपी
ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा 7 अन्य लोग शामिल है। अरबाज मर्चेन्ट, मुनमुन धमीचा, विक्रांत चोकर, मोहक जयसवाल, इसमत सिंह छेड़ा, गोमित चोपडा और नुपूर सतीजा न्यायिक हिरासत में हैं. ये सभी फिहलहाल आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे।
2 अक्टूबर को शुरु हुआ था गिरफ्तारी
मामला 2 अक्टूबर के क्रूज पार्टी का है। एनसीबी (NCB) ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 लोगों की टीम के साथ पार्टी में पहुंची थी। जब पार्टी शुरु हुई तो NCB ने शक के आधार पर 8 लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूछताछ का दौर शुरु हुआ और एक-एक कर के 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें शाहरुख खान का बेटा भी शामिल था।
IMAGE REFERENCE: