बिहार पंचायत चुनाव में तीन चरण का मतदान संपन्न हो गया है। 20 अक्टूबर को अब पंचायत चुनाव का चौथा चरण का मतदान होना है। इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड में मतदान प्रक्रिया कराए जाएंगे। चुनाव के बीते 3 चरण में हुई गलतियों से सिखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा वयवस्था को और सख्त कर दिया है।
पंचायत चुनाव का चौथा चरण का प्रचार आज खत्म होगा
36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान होगी। जिसके बाद 22 और 23 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। पंचायत चुनाव का चरण 24,586 पदों के लिए हो रहा है जिसमें 75808 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। बता दें सोमवार की शाम को सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार करेंगे। उसके बाद चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान खत्म कर दिया जाएगा। मंगलवार को प्रत्याशी जनता के पास जाकर आखिरी बार खुद के वोट करने की अपील कर सकते हैं।
प्रचार अभियान को लेकर निर्देश
निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्वक चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान बिना अनुमति वाले प्रचार वाहनों के लिए भी निर्देश दिया है. निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि अगर चुनाव के दिन बिना अनुमति वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। निर्वाचन आयोग से जुड़ी सभी तरह की अनुमति के लिए प्रखंड परिसरों में स्थित काउंटरों पर संपर्क करने की कई व्यवस्था की है।
सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम
799 ग्राम पंचायतों में 24,586 पदों के लिए मतदान होना है। इसके लिए 7729 भवनों में 11,318 बूथों को बनवाया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम कराए जाएंगे। सभी बूथों पर होमगार्ड जवान, बिहार पुलिस और सशश्त्र पुलिस निगरानी रखेंगे। वहीं बूथों पर भर्जी वोटिंग रोकने के लिए बॉयोमैट्रिक मशीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने साफ तरीके से निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी वल्यक्ति बोगस वोटिंग करते पकड़ाया गया तो उसपर पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तरी करेगी।
पंचायत चुनाव में 3 चरणों का मतदान हुआ सम्पन्न
बिहार पंचायत चुनाव में 3 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। और तीनों चरण का परिणाम भी सामने आ चुका है। इस बार जनता पंचायत चुनाव में नए चेहरों को ज्यादा त्वजों देते देखी गई है। वहीं महिलाओं ने भी इस बार चुनाव में काफी बढ-टढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया। तीज का त्योहार हो या फिर दुर्गा पूजा महिलाएं अपनी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक आई। चौथे चरण के चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर के किसे जीत का ताज पहनाते हैं वो 22 और 23 अक्टूबर को ही पता चल पाएगा
Also Read – A brief on Kerala Floods !