टीवी में बिग बॉस लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अबतक बिग बॉस के 15 सीजन आ चुके हैं। बिग बॉस का सीजन अभी खत्म ही हुआ था कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana) ने दूसरे नए कॉन्ट्रोवर्शियल शो का ऐलान कर दिया है। कंगना (Kangana) के इस शो को कई लोगों ने बिग बॉस की कॉपी कहा है। लेकिन कंगना ने इसे सिरे से खारिज करते हुए शो को अलग बताया है।
कंगना के इस शो का नाम है ‘लॉकअप (Lock Upp): बेडएस जेल अत्याचारी खेल’। इस शो का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया गया है। ट्रेलर में कंगना का बेबाक अंदाज देखने लायक है। बता दें इस शो को कंगना खुद होस्ट करने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉकअप को लोग कितना पसंद करते हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा।
क्या है ‘लॉकअप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल
शो के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इस शो में कितना हंगामा देखने को मिल सकता है। बता दें इस शो में 16 कंटेस्टेंट होंगे और आखिर में कोई एक विजेता बनेगा। इस शो की खास बात ये है कि इसमें कंटेस्टेंट्स को टिके रहने के लिए अपने सीक्रेट्स पर से पर्दा हटाना होगा। इसके साथ ही होस्ट के तौर पर कंगना (Kangana) की सख्ती और जुल्म भी सहने होंगे। शो में ऑडियंस का अहम किरदार होगा क्योंकि जेल में कौन रहेगा और कौन नहीं ये उनके वोटिंग पर निर्भर करेगा।
लॉकअप शो के चेहरे
कंगना (Kangana) के शो में इन सेलेब्स की एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं। हालांकि फाइनल लिस्ट शो के पहले दिन पता चलता है।
शहनाज गिल

बिग बॉस 13 से पापुलर हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल लॉकअप मे दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शहनाज ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी हामी भर दी है। हालांकि अबतक इसे लेकर शहनाज या उनके टीम की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन अगर शहनाज इस शो में आती है तो दर्शकों को काफी मजा आएगा।
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में बने रहती है। उर्फी को बिग बॉस को ओटीटी वर्जन में देखा गया था। लॉकअप के मेकर्स ने उर्फी को इस शो के लिए अप्रोच किया है। लेकिन उर्फी ने इस बात से साफ इंकार करते हुए गलत बताया। हालांकि शो की लिस्ट सामने आने के बाद ही सेलेब्स के नाम के बारे में पता चल पाएगा।
श्वेता त्रिपाठी
हाल ही में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के ‘ब्रा और भगवान’ वाले बयान को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये माना जा रहा है कि श्वेता भी कंगना के इस शो में नजर आ सकती हैं।
पूनम पांडे
लगातार कॉन्ट्रोवर्सी से घिरे रहने के कारण पूनम पांडे के शो में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूनम इस शो को हिस्सा हो सकती हैं।
प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस सीजन 15 में फाइनल राउंड तक जाने वाले प्रतीक के लिए दर्शकों के दिल में अलग जगह है। बिग बॉस के बाद प्रतीक की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर प्रतीक इस शो का हिस्सा बनते हैं तो उनके फैंस के लिए ये खुशी की खबर होगी। हालांकि अबतक इस न्यूज को कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।
अवनीत कौर

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हैं। ऐसे में इस शो में अवनीत के नाम की भी काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही शो में अनुष्का सेन और मिस्टर फैजू के भी आने के आसार बताए जा रहें हैं।
इन सेलेब्स के साथ ही कई और नामों को लेकर चर्चा काफी जोरों पर हैं। दर्शक इस शो के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकअप रियल्टी कार्यक्रम साल 2022 में 27 फरवरी के दिन टीवी पर लॉन्च हो सकता है। शो ओटीटी प्लेटफॉर्म MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा।
Also Read – शो नागिन में काम करने वाली एक्ट्रेस की फीस