President Bihar Visit:
अपने तीन दिवसीय यात्रा के क्रम में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंची. पटना में उन्होंने बिहार क़ृषि रोड मैप के चौथे संस्करण का लोकार्पण किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहीं की उन्हें क़ृषि में बहुत रूचि है उत्पादन से लेकर भण्डारण तक जानती हूँ. राष्ट्रपति पद से हटने के बाद गाँव में जाकर खेती ही करुँगी.
उन्होंने यह भी कहा की उनका गृहराज्य ऐतिहासिक रूप से बिहार से जुड़ा था इसलिए मै भी बिहारी हूँ.
President: द्रौपदी मुर्मू ,बिहार मेरा भी राज्य है
पटना के बापू सभागार में चौथे क़ृषि रोड मैप का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहीं की” बिहार मेरा भी राज्य है। यहां कभी मेरे पूर्वज रहते थे। मैं किसान की बेटी हूं। कृषि रोडमैप की सारी जानकारी मुझे लेनी है। प्रेसिडेंटशीप छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी”।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्धघाटन राष्ट्रपति के साथ साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वीं आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने किया. इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा है कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना ख़ुशी की बात है. CM ने कहा कि चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा हुआ है. हम सभी हर तरह से एक-एक काम कर रहे हैं.
Also Read – रिश्वत लेकर संसद में Mahua Moitra ने पूछे सवाल, BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप; कार्रवाई की मांग