शहनाज (Shehnaz) हमेशा कहती थी सिद्धार्थ सिर्फ मेरा दोस्त या बॉयफ्रेंड नहीं है वह मेरी दुनिया है मेरी फैमिली है।आज सना से दूर हो गया है उसका फैमिली, अधूरा रह गया है SIDNAZZ का प्यार।
शहनाज (Shehnaz) जब श्मशान घाट पहुंची तो वह खुद से चल भी नहीं पा रही थी रो रो कर उसका बुरा हाल हो गया है। वही सिद्धार्थ के लिए उनकी फैमिली ने क्रिया कर्म से पहले एक पूजा रखा था जिसमें सिर्फ फैमिली ही बैठ सकता है वही सिद्धार्थ की फैमिली ने बड़ा कदम उठाया और शहनाज को इस पूजा का हिस्सा बनाया।
कहां जा रहा है कि इस पूजा में सिर्फ वह लोग भाग ले सकते हैं जो परिवार का हिस्सा है लेकिन उनकी मां ने शहनाज (Shehnaz) को पूजा में बैठने की इजाजत दी उसे भी उस पूजा का हिस्सा बनाया गया। खबर यह भी आ रही है कि जब शहनाज श्मशान पहुंची वह सिद्धार्थ-सिद्धार्थ चिल्लाते हुए दौड़ी बहुत ही दर्दनाक सीन था वहीं सूत्रों से पता चला है कि पूजा के दौरान शहनाज काफी बार बेहोश भी हो चुकी है।
हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल है अब क्या होगा शहनाज का,कैसे रहेगी एक मां बिना अपने बेटे के। अब कभी भी नहीं दिखेगा लाखों दिलों का किंग।
राहुल महाजन सिद्धार्थ के घर जाकर उनकी मां और शहनाज से मुलाकात किए और टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने उनका हाल बताया।
राहुल की मां के बारे में बोले वह एक मजबूत महिला है। पर बेटे की मौत से वो टूट चुकी है पर उसने बहुत ही अच्छी बात राहुल से बोली की मौत तो होनी ही थी पर वह इतना जल्दी नहीं होना चाहिए था। कोई भी मां जीते जी अपने बेटे को मौत के मुंह में नहीं देख सकती है।
राहुल ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ के पिता का भी निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
सिद्धार्थ की मां बोली कि वह सिद्धार्थ के बहुत करीब थी, और अक्सर सिद्धार्थ भी हर जगह सोशल मीडिया बिग बॉस के घर हर जगह बोला करते थे कि वह अपनी मां से काफी करीब है। उसकी मां कहती है कि अब वो उसके बगैर कैसे जी पाएगी।
पीला पड़ चुका है शहनाज का चेहरा ।
शहनाज को लेकर राहुल महाजन बोले शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था वह हंसता मुस्कुराता हुआ चेहरा अब पीला पड़ चुका है। शहनाज को देखकर लगता है कि कोई तूफान आया हो, और सब कुछ तबाह करके चला गया। शहनाज की हालत ठीक नहीं है। वह पत्थर की तरह हो गई है।
अली (ALI GONI) भी शहनाज से मिलने के बाद लिखे वह चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा खुश देखा लेकिन आज जैसे देखा बस दिल टूट गया।
Also Read – नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।