Tokyo Olympics 2020 Highlights: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत एक और ब्रॉन्ज मेडल के करीब पहुंचकर चंद सेकंड से हार गया। बात दीपक पुनिया (Deepak Punia) की हो रही है। भारतीय पहलवान दीपक पुनिया को 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से हार का सामना करना पड़ा।
दीपक पुनिया (Deepak Punia) आज भारत के लिए कांस्य पदक जीतने के लिए मैदान में उतरे थे। उन्होने पूरे मैच में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दिया। खेल में मात्र 10 सेकंड का वक्त बचा था या यूं कहे दीपक पुनिया ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ 10 सेकंड की दूरी पर थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था और आखिर के 10 सेकंड में सैन मरिनो के माइलेस नज्म ने दीपक का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किए। जिसके बाद वक्त की पाबंदी के कारण भारतीय पहलवान दीपक पुनिया मैच में वापस नहीं आ सके औऱ ब्रॉन्ज मेडल से सिर्फ कुछ सेकंड के लिए पीछे रह गए।
भारत के इतिहास में कभी चंद सेकंड से किसी खिलाड़ी को जीत मिली थी। लेकिन आज वहीं कुछ चंद सेकंड इस खिलाड़ी के लिए हार का कारण बना। हालांकि ये खेल है इसमें किसी एक की हार तो निश्चित है। दीपक के पूरे ओलंपिक में दिए योगदान पर देश को गर्व है।
भारतीय पहलवान दीपक को 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत एक और ब्रॉन्ज मेडल के करीब पहुंचकर चंद सेकंड से हार गया। बात दीपक (Deepak Punia) की हो रही है।
Also Read – 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मिला कांस्य पदक, टोक्यो ओलंपिक में भारत ने रचा इतिहास
Image Reference – Deepak Punia loses 86kg Olympic wrestling semifinal, moves to bronze medal match