आज भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के फाइनल में जाने के लिए अर्जेंटीना से मुकाबला किया। हालांकि टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम का ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे मिनट में ही टीम की गुरजीत कौर ने पहला गोल किया। जिसके बाद अर्जेंटीना ने 18 वें मिनट में गोल कर के मैच के स्कोर को बराबर कर दिया। विरोधी टीम के गोल करने के बाद मैच में दोनों टीम का स्कोर बराबर हो गया। हालांकि इंडियन टीम इस बराबरी को ज्यादा देर कायम नहीं रख सकी और अर्जेंटीना ने 38 वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया। जिसके बाद अर्जेटीना ने मैच के आखिरी मिनट तक इस बढ़त को बनाए रखा। भारतीय टीम ( Indian Women Hockey Team) को बहुत बार पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसका फायदा नहीं उठा सकी। बता दें भारतीय टीम ने इस मैच में हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।
अगर बात शुरुआती हॉकी मैच की करें तो भारतीय महिला टीम ( Indian Women Hockey Team) का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा था। भारतीय टीम ने शुरुआत के 3 मैच में हार का सामना किया था। लेकिन फिर टीम की कप्तान रानी रामपाल ने मैच की बागडोर को संभालते हुए गेम में वापसी की और लगातार 3 मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।भारतीय टीम ने इससे पहले मॉस्को ओलंपिक 1980 ऐसा शानदार प्रदर्शन किया था। उस वक्त भारतीय टीम 6 टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। महिला हॉकी टीम ने उस साल ओलंपिक में डेब्यू किया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गए थे।
आज टीम ने जरुर हार का सामना किया है। लेकिन करोड़ों दिलों में अपने प्रदर्शन से एक अलग जगह बनाई है। भारतीय महिला टीम के मौजूदा कोच ने सभी को मैच शुरु होने से पहले एख बात कही थी कि आप प्रेशर लेकर मैच नहीं खेलना क्योंकि प्रेशर अर्जेंटीना टीम के ऊपर है क्योकि आज वो आपके साथ मैच खेल रही हैं। मैच में भारतीय टीम ने विरोधी टीम को कड़ा टक्कर दिया। अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जंग लड़ेगी।
Also Read – Indian Wrestler Priya Malik grabbed Gold in World Cadet Wrestling Championship.
Image Reference – Tokyo Olympics: India women’s hockey team go down fighting against Germany