भारत

आज देश के 2 खिलाड़ियों ने भारत को 2 मेडल दिलाया है। इस जीत से भारत ने ओलंपिक की सूची में भी छलांग लगाई हैं और 65 वें पायदान से भारत अब 47 वें स्थान पर पहुंचा। आज देश को नीरज चोपड़ा( Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल दिलाकर 12 साल पहले का इतिहास दोहराया है।

वहीं भारत को गोल्ड मेडल मिलने से कुछ देर पहले ही बजरंग पुनिया ने कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिला किया। बजरंग पुनिया ने कजाखस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से पछाड़कर ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है।

दीपक पुनिया सेमीफाइनल में हारने के बाद आज ब्रॉन्ज मेडल के दावेदारी के लिए मैदान में उतरे थे। नियाजबेकोव से कुश्ती में जीत के बाद उन्होने विश्व चैम्पियनशिप 2019 में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अबतक 7 मेडल हासिल कर लिए है। 2012 के लंदन ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने 6 मेडल हासिल किया था और 2021 के टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत ने 7 मेडल पर अपना कब्जा जमाया है।

भारत में अबतक किसने मेडल हासिल किया..

  • नीरज चोपड़ा ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड पर कब्जा किया
  • कुश्ती में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक हासिल किया
  • पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता
  • भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत पदक हासिल किया
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता
  • बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया
  • बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भी अपने नाम कांस्य पदक किया

भारत की ओर से ओलंपिक में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने तरीके से सम्मानित कर रही है। प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी ओलंपिक विजेता को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में लाल किले पर सम्मानित करने बुलाया है। वहीं राज्य सरकार भी अपने राज्य. के खिलाड़ियों को सम्मान में पुरस्कार राशि के साथ नौकरी देने का ऐलान किया है।

Also Read – नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश को दिया गोल्ड मेडल, गांव का एक थ्रोवर बना नीरज की प्रेरणा

Reference – WHO IS BAJRANG PUNIA

By Nidhi Savya

Talented and immensely creative journalist with a commitment to high-quality research and writing.  Dedication to sound investigative research methods and a strong desire to know the truth of the matter. Currently walking on the path of gaining experience in the field of journalism. Breaking News Reporter- Working in Kashish News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *