Asia Cup Final

5 सालो बाद फिर इंडिया ने हासिल की एशिया की बादशात । इंडिया ने 8वी बार एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया है । मोहमद सीरज की ताबड़ तोड़ गेंदबाजी ने श्रीलंका के बालेबाजो को नानी याद दिला दी । वन डे क्रिकेट की हिस्ट्री में सबसे लो स्कोर मैच , महज़ पचास रनो पर रोहित के महारथियों ने श्रीलंकाई टीम को समेत कर रख दिया । किसी ने सोचा नहीं था की ये मैच इतनी जल्दी ख़त्म हो जायेगा । एशिया कप का फाइनल और डिफ़ेंडिंग चैंपियन श्रीलंका, मोहम्मद सिराज के आगे घुटने टेकती हुई नज़र आयी ।फाइनल की ट्रॉफी उठाने के लिए भारत के सामने 51 रनों का छोटा सा लक्ष्य थी| टीम इंडिया ने पूरी तरह से श्रीलंका को यहाँ पर खोलकर रख दिया| दस के दस विकेट तेज़ गेंदबाजों के नाम दर्ज हुए| ये श्रीलंका की टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है

श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया । बुमराह ने पहला विकेट चटाक कर महज़ 3 run पर श्रीलंका का पहला विकेट चटकाया और कुशल परेरा को पवेलियन भेज दिया । इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने कैरीअर की बेस्ट परफॉरमेंस देते हुए श्रीलंका के विकेट की झड़ियाँ लगा दी और चौथे ओवर में बैक टू बैक 4 विकट गिरा दिये | इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया । हार्दिक पण्ड्या ने मैच विनर कहे जाने वाले दुनियथ वेलाग को बाउंसर गेंद पर आउट किया । और फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई टीम को महज़ 50 रनों पर समेट कर रख दिया । श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 15.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। श्रीलंकाई टीम के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
अब बात कर लेते है इंडिया की इनिंग की तो रोहित शर्मा ने ईशान किशन और शुभम्मम गिल की जोड़ी को ओपनिंग करने भेजा । भारतीय गंदबाजो ने तो श्रीलंकाई टीम के होश उड़ा ही दिए थे और अब शुभामन और ईशान किशन की जोड़ी ने उनके गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए । युवा साझेदारी ने महज महज 37 गेंदों में लक्ष्य को छू लिया और एशिया कप फाइनल अपने नाम कर लिया।

आज के इस मैच में बहुत से रिकॉर्ड बने और तोड़े गये तो चलिए रिकॉर्ड की बात कर लेते है। मोहम्मद सिराज भारत के लिए साल 2002 के बाद से शुरुआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने श्रीलंकाई पारी के 10 ओवर के अंदर पांच विकेट लिए। इस मामले में उन्होंने जवागल श्रीनाथ, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। श्रीनाथन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड के ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट झटके थे।

सिराज ने अपने वनडे करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए। वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। सिराज ने 1002 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ। इस मामले में पहले स्थान पर श्रीलंका के अजंथा मेंडिस है। उन्होंने 847 गेंद में ही 50 विकेट ले लिए थे।अब इंडिया की टीम नजरे टिकी है वर्ल्ड कप पर और इस टीम को देखकर लग रहा है की अब 12 सालो बाद ये सुखा भी खत्म होगा…

Asia Cup Final

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *