1-जन्मदिन तुमको मुबारक हो बच्चा,
इंसान बनो सदा ही तुम सच्चा।

मुश्किल यदि कोई जीवन में आए,
पल भर में ही वो कहीं गुम हो जाए।

राहों में तेरे खुशियांँ ही बिखरे,
व्यक्तित्व तेरा हर पल ही निखरे।

ख्वाइश हो तेरी कोई ना अधूरी,
गणपति सभी को ही कर दे वें पूरी।

स्नेह का दरिया तू जग में
बहाए,
जिसमें हर तेरा अपना नहाए।

गुणों से अपने कर दिल में बसेरा,
पूनम सी रात हो होली सा सवेरा।

ईश्वर से मांँगू सदा यह वरदान,
बन जाओ हम सबके तुम अभिमान।

अभ्युदय है नाम अभ्युदय ही करना,
दुख- व्यवधान से कभी ना तुम डरना।

शुभ हो सदा ही जन्मदिन तुम्हारा,
खुशियों का ना हो कोई परवारा।

2-जन्मदिन की अनंत मंगलमय शुभकामनाएंँ मैम!
आज आपके जन्म दिवस पर मेरी तरफ से एक शब्द गुच्छ का एक छोटा सा भेंट, उम्मीद है आप इसे सहर्ष स्वीकार करेंगी।

झरना मैम हैं झरना जैसी,
थक हार ये कभी न सोती।
साहस, हिम्मत इनमें भरपूर,
तभी तो यश फैले है दूर-दूर।
आँख कभी ना हो तेरी गीली,
गुण झरने से तूने ले ली।
हर पग में तेरी खुशियांँ हो,
कभी ना रिश्ते में दूरियांँ हो।
झरने सा तूने यह सीखा,
खुश रहने का सदा तरीका।
काव्य रसिक को तू है प्यारी,
तेरी छवि बड़ी ही न्यारी।
ज्यूंँ धरती की धड़कन झरना,
त्यूँ कलम पे तू चाहे मरना।
झरने सा ही तू है निर्मल,
सरल, सरस और है निश्छल।
नए काव्य प्रेमी को राह दिखाती,
उन्हें बुलंदी है दिलवाती।
हर कोई तुझसे जुड़ना चाहे,
फिर ना कभी वो मुड़ना चाहे।
आज तेरा जन्मदिवस है बहना,
झरने सा सदा खुश तू रहना।
पथ में कभी न हो व्यवधान,
ईश्वर ऐसा दें वरदान।
मैं भी देती तुझे बधाई,
खुशियों की बनी रहे तरुणाई।
कभी अमावस ना देखे तू,
पूनम को ही सदा लेखे तू।

साधना शाही, वाराणसी

By Sadhana Shahi

A teacher by profession and a hindi poet by heart! Passionate about teaching and expressing through pen and words.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *