सब रिश्तो से कीमती,
तुम तो हो बहुमूल्य।
आंक न सकता कीमत कोई,
जो हो पैसों की हवसी तुल्य।
सूरज सी जगे रोशनी ,
चंदा सी शीतलता।
स्व-कर्मों पर ध्यान जगे,
बगुला सी एकाग्रता।
मेरे आधे तुम हो प्यारे,
तुमसे जग में सब कुछ न्यारे।
ईश से मांगू यही दुआ मैं,
दूर करें पथ के अंधियारे।
तुम मेरे जीवन के राजा ,
मेरे सपनों के सौदागर।
जन्म-दिवस की तुम्हें बधाई,
खुशियों से प्रभू भर दें गागर।
खुशियों की आभा यूं फैले,
तमस हरे सारे हयात का।
मेरे जीवन साथी तुमको,
जन्मदिन मुबारक हो आज का।
साधना शाही, वाराणसी